विधानसभा चुनाव से पहले पंचायत चुनाव बना सेमीफाइनल,
बीजेपी से लेकर कांग्रेस-सपा-बसपा तक मैदान में सभी दल
3 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
UP Politics: उत्तर प्रदेश में 2027 में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पर सभी राजनीतिक दलों की नजर टिकी है। इन चुनावों को सेमीफाइनल मानते हुए सियासी दल पूरी तैयारी में जुट गए हैं। गांव-गांव तक पैठ बनाने और जनता से सीधा जुड़ाव बनाने की कोशिश तेज हो गई है। खासकर वेस्ट यूपी में सभी दल अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए अलग-अलग रणनीतियां अपना रहे हैं।
आरएलडी निकालेगी एकता यात्रा
राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) ने पंचायत चुनाव से पहले जनता से जुड़ाव बढ़ाने के लिए बड़ी रणनीति बनाई है। पार्टी 2 अक्टूबर गांधी जयंती से 31 अक्टूबर सरदार पटेल जयंती तक पूरे प्रदेश में एकता यात्रा निकालेगी। इसकी शुरुआत अलीगढ़ से होगी। आरएलडी पंचायत चुनाव में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने पर भी जोर दे रही है।
बीजेपी का सेवा पखवाड़ा और संगठनात्मक तैयारी
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा अभियान चलाएगी। पार्टी ने कार्यकर्ताओं को पूर्व तैयारी-पूर्ण तैयारी का मंत्र दिया है। बीजेपी ने साफ किया है कि पंचायत चुनाव पार्टी के चुनाव चिह्न पर नहीं होते, इसलिए पार्टी का फोकस सिर्फ जिला पंचायत सदस्य चुनाव पर रहेगा। ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्य पदों पर पार्टी सीधे हस्तक्षेप नहीं करेगी। वेस्ट यूपी के 18 जिलों में दिग्गज नेताओं को संयोजक और सह संयोजक नियुक्त किया गया है।
बीएसपी ने मुनकाद अली को बनाया प्रभारी
बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) ने भी पंचायत चुनाव से पहले अपनी रणनीति स्पष्ट कर दी है। पार्टी ने वेस्ट यूपी के बड़े नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बाबू मुनकाद अली को प्रभारी बनाया है। बीएसपी का मानना है कि पंचायत चुनाव के जरिए गांव-गांव तक पहुंचकर जनाधार बढ़ाया जा सकता है।
कांग्रेस, सपा और एएसपी भी सक्रिय
कांग्रेस संगठन सृजन अभियान के तहत लगातार वेस्ट यूपी में सक्रिय है और जनता की समस्याओं को लेकर सड़कों पर उतर रही है। समाजवादी पार्टी (सपा) ने पंचायत चुनाव के लिए संयोजक नियुक्त कर दिए हैं और मजबूत जनाधार वाले संभावित उम्मीदवारों की तलाश शुरू कर दी है। आजाद समाज पार्टी (एएसपी) भी अपनी टीम को गांव-गांव भेज रही है। एएसपी की नजर बीएसपी के दलित वोट बैंक पर है, साथ ही मुस्लिम समाज में भी पकड़ बनाने की कोशिश तेज कर रही है।