पूजा पाल ने रागिनी पर किया पलटवार,
कहा- पिता की विरासत से विधायक बनने वाले को जवाब देने का मतलब नहीं है
1 months ago
Written By: anjali
उत्तर प्रदेश की सियासत में इन दिनों बयानबाजी का दौर गर्म है। समाजवादी पार्टी से निष्कासित विधायक पूजा पाल और सपा की ही विधायक रागिनी सोनकर के बीच शब्दों का संग्राम छिड़ गया है। रागिनी सोनकर द्वारा दिए गए "पूजा पाल कौन हैं?" वाले तंज का जवाब पूजा पाल ने तीखे अंदाज़ में दिया। जिसके बाद सियासी गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई है।
पूजा पाल ने रागिनी पर किया पलटवार
दरअसल सपा से निष्कासित विधायक पूजा पाल ने रागिनी सोनकर को जवाब दिया है। उन्होंने कहा- किसी ने पूछा है पूजा पाल कौन? पिता की विरासत से विधायक बनने वाले को जवाब देने का मतलब नहीं है। क्योंकि जब पूजा पाल न्याय के लिए कोर्ट और कचहरी में दौड़ती थी। उस समय वो लोग अपने पिता की एंबेसेडर से बड़े कॉलेज में जाते थे। उनको किसी के संघर्षों का मूल्य क्या ही पता होगा? लेकिन फिर भी बता दूं, पूजा पाल उस PDA की पीड़ित महिला है, जिसने अन्याय-अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाई, जब कुछ लोग उसी माफिया के घर चाय-पानी करते थे।
रागिनी सोनकर ने पूछा था कौन पूजा पाल
बता दें कि पूजा के सपा से निकाले जाने पर विधायक रागिनी सोनकर से सवाल किया गया तो उन्होंने पूछा- पूजा पाल कौन हैं? किस पार्टी में है? जवाब में मीडिया कर्मी ने कहा कि सपा की विधायक हैं। इस पर रागिनी ने कहा- अच्छा हुआ आपने ये बताया, क्योंकि मुझे ये पता नहीं था। जनता भी इस वजह से रोष में है। वह सपा के भरोसे चुनाव जीतकर आई थीं। जब जनता और सपा को भरोसा था कि वो हमारे सदस्य को चुनकर आगे भेजेंगी, तो उन्होंने उस समय पार्टी को धोखा दिया। आगे जो प्रक्रिया हो रही है, वो तो पार्टी अपने हिसाब से एक्शन ले रही है।
शिवपाल यादव ने कही ये बात
वहीं पूजा पाल को पार्टी से निष्काषित किए जाने के बाद सपा नेता शिवपाल यादव ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि पूजा पाल का हाल भी केशव मौर्य जैसा होगा। अब वह कभी दोबारा विधायक नहीं बन पाएंगी। पूजा पाल को पार्टी अनुशासन का पालन करना चाहिए था।