यूपी के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा का विपक्ष पर तीखा वार, बोले- फेक वीडियो से जनता को गुमराह करना बंद करें,
सरकार के कामकाज के पेश किए आंकड़े
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
UP Power Minister AK Sharma Slams: उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने मंगलवार को कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने एक्स पर एक विस्तृत पोस्ट में दावा किया कि विपक्ष फर्जी वीडियो और भ्रामक प्रचार के जरिए जनता को गुमराह कर रहा है। शर्मा ने लिखा कि अगर कांग्रेस और सपा ने अपने शासन में बिजली व्यवस्था की थोड़ी भी चिंता की होती, तो आज यूपी को इतनी बदहाल व्यवस्था विरासत में नहीं मिलती। उन्होंने तंज करते हुए लिखा सुपवा त सुपवा, चलनियों बोले जेमें बहत्तर छेद।
बिजली व्यवस्था पर विपक्ष को घेरा
ऊर्जा मंत्री ने विपक्ष पर आरोप लगाया कि वो सोशल मीडिया पर फर्जी वीडियो फैला कर प्रदेश की छवि को खराब करने की साजिश कर रहे हैं। शर्मा ने कहा कि बलिया अस्पताल का वायरल वीडियो भी फर्जी निकला, जैसा कि मथुरा और सुल्तानपुर के मामलों में देखा गया था। सुल्तानपुर की घटना में उन्होंने बताया कि जय श्रीराम नहीं बोलने पर कार्रवाई की गई, लेकिन सरकार ने वहां तुरंत टीम भेजकर समस्या का समाधान किया और जिम्मेदार कर्मी को सस्पेंड भी कर दिया।
सरकार की उपलब्धियां और बिजली में सुधार का दावा
एके शर्मा ने सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए लिखा कि आज यूपी देश का सबसे ज्यादा बिजली आपूर्ति करने वाला राज्य बन गया है। उन्होंने बताया कि 2017 में जहां औसतन 13000 मेगावाट बिजली की मांग थी, अब यह आंकड़ा 30000 मेगावाट के पार जा चुका है। यूपी का अपना बिजली उत्पादन भी 5160 MW से बढ़कर 9120 MW हो गया है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि 2017 में यूपी को सभी स्रोतों से 11803 MW बिजली मिलती थी, जो अब 20038 MW हो गई है। ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन के क्षेत्र में भी बड़ी वृद्धि हुई है। बड़े उपकेंद्रों की क्षमता 6 गुना बढ़ी है और लाखों पुराने खंभे और तार बदले जा चुके हैं।
आज हर गांव और हर दुकान तक बिजली
मंत्री ने लिखा कि पहले बिजली कुछ ही जिलों और गांवों तक सीमित थी, लेकिन अब हर गांव, हर कस्बे और हर दुकान तक बिजली पहुंचाई जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि आज अगर कहीं बिजली थोड़ी देर के लिए भी चली जाए, तो बड़ी खबर बनती है यह बदलाव का संकेत है।
मोदी-योगी नेतृत्व में यूपी बना अग्रणी राज्य
अंत में, एके शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नेतृत्व क्षमता की सराहना करते हुए लिखा कि भाजपा की सरकार खुद से प्रतिस्पर्धा करती है और जनता को हर दिन बेहतर सेवाएं देने का प्रयास करती है। उन्होंने विपक्ष को सलाह देते हुए लिखा कि आईना जब भी उठाया करो, पहले देखो, फिर दिखाया करो। जय श्रीराम।