सांसद इमरान मसूद का दावा- कांग्रेस सरकार बनते ही एक घंटे में होगा इलाज,
वक्फ कानून पर गरमाई सियासत
10 days ago
Written By: State Desk
लखनऊ: वक्फ संशोधन कानून पर चल रहे विवाद के बीच सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने वक्फ कानून को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। कानून को लेकर उन्होंने दावा किया है कि “यदि कांग्रेस सत्ता में आती है तो नए वक्फ कानून का इलाज एक घंटे में कर दिया जाएगा।” उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि “अगर मस्जिदें नहीं होंगी तो नमाज़ कहां पढ़ी जाएगी? कब्रिस्तान नहीं होंगे तो लाश कहां दफन की जाएगी? ईदगाह की तो बात ही छोड़ दीजिए।” इसके बाद एक बार फिर इस कानून को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं।
कश्तियां छोड़ जहाज़ की सवारी की तैयारी…
इस दौरान सांसद इमरान मसूद ने बिना नाम लिए छोटी पार्टियों पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा — समंदर में तूफ़ान बहुत हैं और जब तूफ़ान हो, तो उसका सामना बड़ा जहाज़ करता है, कश्तियां नहीं कर पातीं। इसलिए आपसे कहता हूं कि कश्तियां छोड़कर बड़े जहाज़ की सवारी की तैयारी कीजिए।
दायरे में रहकर करें विरोध…
सांसद इमरान मसूद ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए उस पर संविधान की आत्मा को कुचलने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। वहीं, मुस्लिम समुदाय से दायरे में रहकर कानून का विरोध करने की अपील की है। मसूद ने कहा कि “सरकार ने वक्फ संशोधन कानून लाकर संविधान को चोट पहुंचाई है, इसे स्वीकार नहीं किया जाएगा। भाजपा ने संविधान की आत्मा को कुचलने की कोशिश की है।” उन्होंने मुस्लिम समुदाय से अपील की कि वे कानूनी दायरे में रहकर इस कानून का विरोध करें। उन्होंने कहा कि “भाजपा ही देश में सबसे अधिक कानून-व्यवस्था को बिगाड़ती है। यह लड़ाई केवल मुसलमानों की नहीं, बल्कि संविधान की रक्षा की है।”
मैं हिंसा के खिलाफ…
मुर्शिदाबाद हिंसा के संदर्भ में इमरान मसूद ने कहा — वे हर प्रकार की हिंसा के खिलाफ हैं और देश में सभी समुदायों को मिल-जुलकर रहना चाहिए। भारत की खूबसूरती उसकी विविधता में है, जहां हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी भाईचारे के साथ रहते हैं।