विकास नहीं, बुर्का चाहिए… सहरसा रैली में योगी आदित्यनाथ का बड़ा हमला,
बोले- बिहार को फिर अंधेरे में ले जाना चाहती है विपक्ष
9 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Bihar Election: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को चुनावी रण में प्रवेश किया। उन्होंने अपनी दूसरी जनसभा सहरसा में की, जहां उन्होंने भाजपा उम्मीदवार आलोक रंजन झा, एनडीए प्रत्याशी रत्नेश सादा, गुंजेश्वर शाह और संजय सिंह (लोजपा) के पक्ष में लोगों से वोट करने की अपील की। इस दौरान सीएम योगी ने विपक्षी दलों राजद और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि जब बिहार को आज मेट्रो, हाईवे, रेल कनेक्टिविटी, एयरपोर्ट और वाटरवे जैसी सुविधाओं से पहचान मिल रही है, तब विपक्ष इसे फिर से धूमिल करने की कोशिश कर रहा है।
विकास नहीं, इन्हें बुर्का चाहिए- विपक्ष पर योगी का निशाना सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस और राजद अब चुनाव में विकास की नहीं, बल्कि बुर्के की बात कर रहे हैं ताकि फर्जी मतदान कराया जा सके। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, ये लोग फर्जी वोट डलवाएंगे, लेकिन चेहरा नहीं दिखवाएंगे। विदेश यात्रा में पासपोर्ट पर चेहरा दिखेगा, लेकिन वोटिंग में कहेंगे चेहरा मत दिखाओ।
लालू का परिवार बनाम मोदी का परिवार योगी आदित्यनाथ ने लालू यादव और कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी 140 करोड़ भारतीयों को अपना परिवार मानते हैं, जबकि लालू यादव सिर्फ राबड़ी देवी के परिवार को ही परिवार कहते हैं। उन्होंने कहा कि 20 वर्षों में नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने नई ऊंचाइयां छुई हैं, जबकि कांग्रेस-राजद ने राज्य की पहचान को संकट में डाला था।
गरीबों को अब योजनाओं का पूरा लाभ मिल रहा है योगी ने कहा कि पहले कांग्रेस और राजद गरीबों के हक का पैसा आपस में बांट लेते थे। लेकिन आज एनडीए सरकार में बिना भेदभाव गरीबों, किसानों और युवाओं को योजनाओं का लाभ मिल रहा है। उन्होंने बताया कि यूपी में माफिया की संपत्तियों पर बुलडोजर चलाकर गरीबों के लिए आवास बनाए गए हैं, और बिहार में भी यही काम होगा।
एनडीए ही अराजकता और माफिया से लड़ेगा सीएम योगी ने कहा कि 2005 से पहले बिहार में अराजकता और माफिया का राज था। सड़कें नहीं थीं, किसान परेशान थे, नौजवान पलायन कर रहे थे। अब एनडीए सरकार ने बिहार को विकास के रास्ते पर ला दिया है। उन्होंने कहा, अब कोई भी बिहार को पुराने लालटेन युग में नहीं ले जा सकेगा, क्योंकि नीतीश जी एलईडी के उजाले में बिहार को आगे बढ़ा रहे हैं।
राम मंदिर बना, अब जानकी मंदिर का कार्य शुरू
योगी ने कहा कि कांग्रेस और राजद कहते थे कि राम मंदिर कभी नहीं बनेगा, लेकिन आज अयोध्या में मंदिर बन चुका है और भगवान राम विराजमान हैं। उन्होंने बताया कि अब बिहार में 900 करोड़ की लागत से मां जानकी मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है।
बिहार की विरासत ही भारत की पहचान योगी ने बिहार की महान परंपरा को नमन करते हुए कहा कि यही भूमि लोकतंत्र की जन्मभूमि है। बिहार ने राजेंद्र प्रसाद जैसे नेताओं को जन्म दिया जिन्होंने भारत की आस्था और संस्कृति का सम्मान किया। उन्होंने कहा कि अब मोदी सरकार उस विरासत को वैश्विक पहचान दिला रही है और यही विकास की सच्ची नींव है।