मेरठ से निकली एक और मुस्कान, पति की गला दबाकर हत्या, सांप को बनाया साजिश का हथियार,
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुला राज
7 days ago
Written By: State Desk
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक और मुस्कान निकलकर सामने आई है। यहां एक महिला ने मुस्कान के ही तर्ज पर प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की सोते समय गला दबाकर हत्या कर दी। और तो और, हत्या को हादसा साबित करने के लिए एक सांप का भी इस्तेमाल किया। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने सारी पोल-पट्टी खोलकर रख दी। जिसके बाद पुलिस ने बुधवार को मामले का सनसनीखेज खुलासा करते हुए कलयुग के दोनों लैला-मजनू को गिरफ्तार कर लिया है। अब तक की पुलिस जांच में सामने आया है कि दोनों ने हत्या के तरीके सीखने के लिए गूगल और यूट्यूब का इस्तेमाल किया था।
क्या है पूरा मामला
दरअसल, रविवार सुबह मेरठ के बहसूमा निवासी अमित कश्यप उर्फ मिक्की (25) का शव उसके बिस्तर पर मिला। परिजनों ने देखा कि शव के नीचे एक जिंदा सांप दबा हुआ था और अमित के शरीर पर सांप के डसने के दस निशान थे। ग्रामीणों और परिवारवालों ने तुरंत सपेरे को बुलाया, जिसने सांप को पकड़कर वन विभाग को सौंप दिया। सभी ने इसे सांप के डसने से हुई मौत मान लिया।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने पलटा पूरा केस
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बुधवार को आई रिपोर्ट में मौत का कारण सर्पदंश नहीं, बल्कि दम घुटना बताया गया। इसके बाद पुलिस ने गहनता से जांच शुरू की और मृतक की पत्नी रविता और उसके प्रेमी अमरदीप को हिरासत में लिया। पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
एक हजार रुपये में खरीदा जहरीला सांप
पुलिस जांच में सामने आया कि अमरदीप ने पास के महमूदपुर सिखेड़ा गांव के सपेरे से एक हजार रुपये में वाइपर सांप खरीदा था। हत्या की रात दोनों ने सोते समय अमित का गला दबाकर हत्या की और फिर वारदात को हादसा दिखाने के लिए शव के नीचे सांप को रख दिया। दबाव में सांप ने कई बार अमित को काटा, जिससे मामला स्वाभाविक मौत जैसा लगे।
ग्रामीणों को लग चुकी थी प्रेम प्रसंग की हवा
ग्रामीणों को रविता और अमरदीप के प्रेम संबंधों की भनक पहले से थी। दोनों का एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। अमरदीप और अमित मजदूरी करते थे, जिससे उसका घर आना-जाना था। अमित की अचानक मौत से ग्रामीणों ने पहले ही दिन शक जताया और पोस्टमार्टम की मांग की थी।
इंटरनेट से सीखा हत्या का तरीका
पुलिस पूछताछ में पता चला कि दोनों आरोपी गूगल और यूट्यूब पर सर्च कर हत्या के तरीके और हादसे को छिपाने की प्लानिंग कर रहे थे। कई दिनों तक योजना बनाने के बाद इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया गया।
क्या बोली पुलिस
एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। बृहस्पतिवार को पूरे मामले का खुलासा कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।