'सरकार बदली तो अनुज चौधरी जेल में होंगे'
संभल के सीओ पर सपा सांसद रामगोपाल यादव का बड़ा बयान
1 months ago
Written By: State Desk
उत्तर प्रदेश के संभल जिले में होली को लेकर दिए गए एक बयान ने सियासी माहौल गरमा दिया है। जिले के सीओ अनुज चौधरी ने पीस कमेटी की बैठक के दौरान असामाजिक तत्वों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा था कि यदि किसी को रंगों से दिक्कत है, तो वह होली के दिन घर से बाहर न निकले। उन्होंने यह भी कहा कि जुम्मा साल में 52 बार आता है, जबकि होली साल में सिर्फ एक बार आती है। सीओ के इस बयान के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद प्रो. रामगोपाल यादव ने तीखी प्रतिक्रिया दी और अनुज चौधरी को हिंसा का दोषी ठहराया।
सीओ अनुज चौधरी ने क्या दिया था बयान ?
संभल में हाल ही में आयोजित पीस कमेटी की बैठक में सीओ अनुज चौधरी ने कहा था, “अगर किसी को रंगों से परहेज है तो वह होली के दिन घर से बाहर न निकले। यदि कोई बाहर आता है तो उसमें रंग को सहने की हिम्मत होनी चाहिए। कानून-व्यवस्था बिगड़ने पर पुलिस सख्त एक्शन लेगी।” उन्होंने आगे कहा, “जिस तरह मुस्लिम समुदाय ईद का इंतजार करता है, वैसे ही हिंदू समुदाय भी होली का इंतजार करता है। दोनों समुदाय एक-दूसरे का सम्मान करें और शांति बनाए रखें।” उन्होंने यह भी कहा कि ईद पर लोग सेवइयां बनाते हैं, गले मिलते हैं और एक-दूसरे के घर जाते हैं, ठीक उसी तरह होली में भी भाईचारा बनाए रखना चाहिए।
रामगोपाल यादव ने सीओ अनुज चौधरी के बयान पर क्या कहा?
सपा सांसद प्रो. रामगोपाल यादव ने सीओ अनुज चौधरी के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। फिरोजाबाद में एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने आरोप लगाया कि संभल में हुई हिंसा के लिए अनुज चौधरी जैसे पुलिस अधिकारियों की लापरवाही और बयानबाजी जिम्मेदार है। उन्होंने कहा, “संभल में दंगा कराने वाले अनुज चौधरी ही थे। वह खुलेआम पुलिसवालों को कह रहे थे कि गोली चलाओ, गोली चलाओ। जब कभी व्यवस्था बदलेगी तो ऐसे अधिकारी जेल में होंगे।”
सीओ अनुज चौधरी के बयान पर सियासी बयानबाजी तेज
सीओ अनुज चौधरी के बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में बहस छिड़ गई है। जहां बीजेपी समर्थकों ने इसे सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की अपील बताया, वहीं सपा और अन्य विपक्षी दलों ने इसे भड़काऊ बयान करार दिया। सपा सांसद ने कहा कि भाजपा सरकार की नीति समाज को बांटने की है, और इस तरह के बयान उसी एजेंडे का हिस्सा हैं।
महाकुंभ में नाविकों की कमाई और औरंगजेब वाले बयान पर भी निशाना
रामगोपाल यादव ने महाकुंभ के दौरान नाविकों की 30 करोड़ की कमाई के दावे पर भी सवाल उठाए और इसे सरकार की नाकामी बताया। इसके अलावा, दिल्ली में भाजपा सांसद द्वारा अपने घर की नेम प्लेट में सड़क का नाम बदलने के मामले पर भी उन्होंने कटाक्ष किया। वहीं, सपा नेता अबू आजमी के औरंगजेब वाले बयान पर रामगोपाल ने कहा कि मीडिया ने उनकी बात को तोड़-मरोड़कर पेश किया है।