पैरों में हवाई चप्पल, सिर पर गमछा, एडीएम बने किसान, पकड़ा 600 क्विंटल गेहूं,
राशन माफिया में मचा हड़कंप
6 days ago
Written By: State Desk
शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एडीएम अरविंद कुमार सिंह ने फिल्मी अंदाज़ में जबरदस्त कार्रवाई की है। एडीएम अरविंद कुमार सिंह गले में गमछा और पैरों में हवाई चप्पल पहनकर किसान के भेष में गेहूं माफिया के पास पहुंचे और 600 क्विंटल गेहूं पकड़ा। एडीएम की किसान वाली वेशभूषा देखकर गेहूं माफिया हैरान रह गए। एडीएम का कहना है कि किसानों का शोषण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बता दें कि एडीएम वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार सिंह का जीवन संघर्ष काफी प्रेरणादायक रहा है। यहां तैनाती के बाद वे ग्रामीण बच्चों को दाखिला कराने के लिए अपनी सरकारी गाड़ी में बैठाकर स्कूल भी ले गए थे।
ट्रक में बैठकर हुई डील
एडीएम अरविंद कुमार सिंह ने फिल्म 'नायक' में अनिल कपूर के अंदाज़ में पैंट-शर्ट, गले में गमछा और पैरों में हवाई चप्पल पहनकर थाना जैतीपुर के खमरिया गांव में पहुंचकर जबरदस्त कार्रवाई की। एडीएम सामान्य किसान बनकर गेहूं माफियाओं के पास पहुंचे और उनसे अपना गेहूं बेचने की बात करने लगे। माफियाओं ने समर्थन मूल्य से कम दामों पर गेहूं खरीदने और उसे गैर जनपद भेजने की बात कही। यह पूरी बातचीत एडीएम ने एक ट्रक के अंदर बैठकर की।
डील के बाद बुलाई फोर्स
डील तय होते ही एडीएम अरविंद कुमार सिंह ने तुरंत पुलिस फोर्स और अन्य अधिकारियों को फोन कर मौके पर बुला लिया। एडीएम ने 600 क्विंटल गेहूं से भरे दो ट्रकों को पकड़ लिया, जो बिना मंडी शुल्क के गैर जनपद भेजे जा रहे थे। एडीएम की इस स्टाइलिश कार्रवाई से जिले के गेहूं माफियाओं में हड़कंप मच गया है। एडीएम का कहना है कि किसानों का शोषण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रदेश सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई कर रही है और उनका यह अभियान लगातार जारी रहेगा।