नॉनवेज होटल में देवी-देवताओं की फोटो वाले टिसू से पोछे जा रहे थे हाथ,
हुआ हंगामा, मालिक गिरफ्तार
8 days ago
Written By: State Desk
लखनऊ: देश भर में चल रहे साम्प्रदायिक बयानबाजियों के दौर के बीच अलीगढ़ से हिंदू आस्था पर गहरी चोट करने वाला एक मामला सामने आया है। जहां अतरौली कस्बे के सुभाष चौक स्थित ख्वाजा होटल में बीती रात हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। यहां नॉनवेज होटल में देवी-देवताओं के नाम और चित्रों वाले कागजों का उपयोग नैपकिन के रूप में किए जाने के आरोप लगे हैं। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए होटल के संचालक को गिरफ्तार कर लिया है।
हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस
हंगामे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभालने की कोशिश की। पुलिस ने होटल से देवी-देवताओं के चित्र और आरती लिखे कागज जब्त कर लिए और होटल मालिक को हिरासत में ले लिया।
बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने जताई आपत्ति
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि होटल में मीट और बिरयानी बनाए जाने के दौरान हाथ पोंछने के लिए जिन कागजों का उपयोग किया जा रहा था, उन पर 'भारत माता की आरती' लिखी हुई थी और देवी-देवताओं के चित्र भी छपे थे। कार्यकर्ताओं ने इस कृत्य को धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला बताया और मौके पर विरोध दर्ज कराया।
मामला दर्ज, मालिक गिरफ्तार
यहां हंगामे के बाद बजरंग दल कार्यकर्ता गौरव शर्मा की तहरीर पर पुलिस ने धार्मिक भावनाएं आहत करने और शांति भंग करने की कोशिश की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। हंगामा करने वालों में गौरव शर्मा के साथ वैभव वार्ष्णेय, धर्मेंद्र, संस्कार गौड़, मोहन वर्मा, अभिषेक और जितेंद्र राजपूत भी शामिल थे। पुलिस ने होटल मालिक को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है। अधिकारियों का कहना है कि घटना को लेकर आगे की कार्रवाई साक्ष्यों के आधार पर की जाएगी।