कानपुर जेल से कैदी मिस्टर इंडिया की तरह गायब… बाहर भागा या अंदर छिपा,
पेड़ों से गटर तक तलाश में जुटी पुलिस
22 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: कानपुर की हाई सिक्योरिटी सिविल लाइंस जेल में उस समय हड़कंप मच गया जब एक कैदी के लापता होने की खबर सामने आई। घटना रात के समय रोजाना की गिनती के दौरान हुई, जब कैदियों की संख्या में एक की कमी पाई गई। गिनती दोबारा करने के बाद भी स्थिति वही रही, जिससे जेल प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए। यह अभी तक साफ नहीं है कि कैदी जेल से भाग चुका है या फिर अंदर ही कहीं छिपा हुआ है। फिलहाल कैदी की तलाश में पुलिस और प्रशासन की टीमें लगातार जुटी हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीजी जेल ने डिप्टी जेलर और दो बंदी वार्डनों को निलंबित कर दिया है।
दोस्त की हत्या के मामले में था कैद
गायब कैदी की पहचान जाजमऊ थाना क्षेत्र के ताड़बगिया मोहल्ला निवासी अशीरुद्दीन पुत्र फजीरुद्दीन के रूप में हुई है। अशीरुद्दीन को 14 जनवरी 2024 को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। उस पर डेढ़ साल पहले अपने दोस्त की हत्या करने का आरोप है। बताया जाता है कि उसे शक था कि उसके दोस्त के संबंध उसकी पत्नी से हैं। इसी शक में उसने दोस्त की हत्या कर दी थी। गिरफ्तारी के बाद से वह हाई सिक्योरिटी जेल में बंद था।
खोज में जुटा प्रशासन
कैदी के लापता होने की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन को सूचना दी गई और तुरंत सर्च ऑपरेशन शुरू हुआ। बाकी कैदियों से पूछताछ की गई और जेल के सभी हिस्सों की तलाशी ली जा रही है। गटर से लेकर पेड़ों तक हर जगह जांच हो रही है ताकि पता लगाया जा सके कि वह कहीं जेल के अंदर ही तो नहीं छिपा है।
CCTV में नहीं मिला सुराग
अधिकारियों के लिए सबसे बड़ी चिंता यह है कि दर्जनों सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद भी अशीरुद्दीन का कोई सुराग नहीं मिला। किसी कैमरे में वह बाहर जाते हुए नजर नहीं आ रहा। इस वजह से शक और गहरा हो गया है कि शायद वह अब भी जेल के अंदर हो सकता है। उधर, रेलवे स्टेशन, बस अड्डों और शहर के अन्य प्रमुख स्थानों पर चौकसी बढ़ा दी गई है। इस बीच जेल अधीक्षक बीडी पांडेय इस मामले पर टिप्पणी करने से बच रहे हैं, जबकि पुलिस और जेल प्रशासन मिलकर फरार कैदी की तलाश में जुटा है।