यूपी में सरदार पटेल की जयंती पर एकता की दौड़: सीएम योगी ने दिखाई हरी झंडी,
बोले– “नेहरू ने जम्मू-कश्मीर को विवादित बनाया”
2 months ago Written By: Aniket Prajapati
उत्तर प्रदेश में आज लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पूरे उत्साह के साथ मनाई गई। इस मौके पर प्रदेशभर में ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन हुआ। राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम की शुरुआत ‘रन फॉर यूनिटी’ को हरी झंडी दिखाकर की। इसके बाद सैकड़ों स्कूली छात्र-छात्राएं, NCC कैडेट्स और ट्रेनी पुलिसकर्मी दौड़ में शामिल हुए। यह दौड़ GPO पार्क से केडी सिंह बाबू स्टेडियम तक निकाली गई।
योगी ने मंत्री सुरेश खन्ना से मजाक में पूछा– “क्यों देर हो गई?” कार्यक्रम के मंच पर पहुंचने के बाद माहौल हल्का-फुल्का बन गया। सीएम योगी ने मुस्कुराते हुए मंत्री सुरेश खन्ना से चुटकी लेते हुए पूछा– “क्यों देर हो गई?” इस पर मंच पर मौजूद सभी लोग हंस पड़े। इसके बाद सीएम ने एकता और देशभक्ति पर जोर देते हुए कहा कि सरदार पटेल ने देश को जोड़ने में जो भूमिका निभाई, वह हमेशा याद रखी जाएगी।
“ब्रिटिश साजिश थी देश को टुकड़ों में बांटने की” सीएम योगी ने कहा कि आजादी के वक्त ब्रिटिश हुकूमत की कोशिश थी कि भारत को कई हिस्सों में बांट दिया जाए। लेकिन सरदार पटेल ने अपनी बुद्धिमत्ता और दृढ़ इच्छाशक्ति से देश को एक सूत्र में पिरो दिया। उन्होंने बताया कि हैदराबाद और जूनागढ़ के निजाम भारत में शामिल होने से हिचक रहे थे, लेकिन पटेल ने उन्हें बातचीत और रणनीति से भारत का हिस्सा बनाया।
“563 रियासतों को भारत में मिलाया, पर नेहरू ने एक को विवादित बना दिया” योगी ने कहा, “सरदार पटेल ने 563 रियासतों को जोड़कर अखंड भारत का सपना साकार किया। लेकिन सिर्फ एक रियासत, जम्मू-कश्मीर, जो पंडित जवाहरलाल नेहरू के पास थी, उसे उन्होंने विवादित बना दिया। अगर वह राज्य भी पटेल को सौंप दिया गया होता, तो आज वहां कोई समस्या नहीं होती।”
पूरा यूपी एकता की दौड़ में शामिल लखनऊ के अलावा काशी, बरेली, प्रयागराज, गोंडा और जौनपुर समेत सभी जिलों में ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन हुआ।
काशी और बरेली में पुलिसकर्मियों ने हाथों में तिरंगा लेकर दौड़ लगाई।
गोंडा में भाजपा विधायक प्रतीक भूषण सिंह ने स्कूलों के सामने ‘वंदे मातरम्’ गाकर जोश बढ़ाया।
प्रयागराज कमिश्नर सौम्या अग्रवाल बारिश में भीगते हुए लोगों के साथ पैदल चलीं।
जौनपुर में बाहुबली नेता धनंजय सिंह ने ‘जन एकता यात्रा’ निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया।
यहां के डीएम दिनेश चंद भी 58 साल की उम्र में दौड़ते नजर आए, जिससे लोगों में जोश भर गया।
हर जिले में गूंजा संदेश– “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” सरदार पटेल की जयंती पर प्रदेश के स्कूलों, सरकारी कार्यालयों और पुलिस लाइनों में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए। बच्चों ने पटेल के जीवन पर भाषण, कविता और निबंध प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। पूरे प्रदेश में एक ही संदेश गूंजता रहा– “एक भारत, श्रेष्ठ भारत।”