लखनऊ में शादी समारोह के दौरान दो साल की मासूम से दरिंदगी,
पुलिस की हिरासत में आरोपी
1 months ago
Written By: संदीप शुक्ला
लखनऊ में हैवानियत की एक और भयावह घटना सामने आई है। इटौंजा क्षेत्र के एक गांव में शादी समारोह के दौरान सोमवार देर रात दो वर्षीय मासूम बच्ची से दरिंदगी की वारदात हुई। शादी की हलचल और भीड़ का फायदा उठाकर आरोपी बच्ची को छत पर ले गया और घिनौनी हरकत की। बच्ची के रोने की आवाज सुनकर घरवाले मौके पर पहुंचे, जहां का नज़ारा देखकर सभी के होश उड़ गए। लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया, उसकी पिटाई कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कैसे हुई वारदात? शोर-शराबे के बीच अकेली मिली मासूम
सोमवार देर रात इटौंजा क्षेत्र के एक गांव में शादी की दावत चल रही थी। पूरा मोहल्ला समारोह में शामिल था। मेहमान खाना खा रहे थे और बातचीत में व्यस्त थे। उसी दौरान एक महिला अपनी दो वर्षीय बच्ची को साथ लेकर दावत में आई थी। उसी समय कैटरिंग का काम कर रहा 23 वर्षीय संदीप कुमार (निवासी—सीर गंज, थाना सिधौली, सीतापुर) ने बच्ची को अकेला खेलते देखा। आरोपी ने मौका पाकर उसे दबोच लिया और घर की छत पर ले जाकर घिनौनी हरकत की।
बच्ची की चीखें सुनकर पहुंचे परिजन, आरोपी पकड़ा गया
जब बच्ची की दर्द भरी चीखें सुनाई दीं, तो परिवार के लोग तुरंत छत की ओर भागे। वहां का दृश्य देखकर वे सन्न रह गए—मासूम बच्ची बदहवास हालत में पड़ी थी। खुद को घिरता देख आरोपी भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन परिजनों और स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया और जमकर पीटा। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी ने किया जुर्म कबूल, पुलिस कर रही जांच
अपर पुलिस उपायुक्त उत्तरी गोपीनाथ सोनी ने बताया कि पीड़िता के परिवार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पूछताछ में आरोपी संदीप ने अपराध स्वीकार किया और बताया कि वह अपनी एक महिला मित्र के कहने पर कैटरिंग के काम से यहां आया था। पुलिस टीम पूरे मामले की जांच कर रही है और सभी पहलुओं की पड़ताल की जा रही है।