गोंडा के बाद संतकबीर नगर में भी हुआ भीषण हादसा,
अयोध्या जा रहे श्रद्धालुओं से भरी पिकअप गड्ढे में गिरी, 29 घायल
28 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: रविवार का दिन उत्तर प्रदेश के श्रद्धालुओं के लिए बेहद दुखद रहा। जहां एक ओर गोंडा में श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो के नहर में गिरने से 11 लोगों की मौत हो गई, वहीं दूसरी ओर संतकबीर नगर में एक और हादसे ने लोगों को झकझोर दिया। यहां अयोध्या जा रहे श्रद्धालुओं की पिकअप डुहिया पुल के पास गड्ढे में जा गिरी। इस हादसे में 29 लोग घायल हुए हैं, जिनमें छह की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अयोध्या दर्शन को निकले थे श्रद्धालु
यह हादसा संतकबीर नगर जिले के धनघटा थाना क्षेत्र में हुआ। जानकारी के अनुसार, बांसगांव थाना क्षेत्र के भैंसारानी गांव से 29 श्रद्धालु एक पिकअप गाड़ी में सवार होकर अयोध्या दर्शन के लिए निकले थे। जब उनकी गाड़ी डुहिया पुल के पास पहुंची, तभी अचानक पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने एक गहरे गड्ढे में जा गिरी। गाड़ी पलट गई और उसमें बैठे श्रद्धालुओं में चीखपुकार मच गई।
स्थानीय लोगों और पुलिस ने बचाया
हादसे की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़े और पुलिस को भी सूचना दी। थोड़ी देर में पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को पिकअप से बाहर निकाला गया। सभी 29 घायलों को तत्काल नजदीकी सीएचसी ले जाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद छह गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
गाड़ी की तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पिकअप की रफ्तार काफी तेज थी और चालक ने नियंत्रण खो दिया था। इसी वजह से वाहन गड्ढे में जा गिरा और पलट गया। घटना के बाद चालक मौके से भाग गया या नहीं, इसकी जानकारी पुलिस जुटा रही है।
सरकार ने जताया दुख
इस हादसे पर उत्तर प्रदेश सरकार ने गहरा दुख व्यक्त किया है। सरकार की ओर से कहा गया है कि घायलों को हरसंभव चिकित्सा सुविधा दी जाएगी। इसके साथ ही प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि पीड़ितों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो। श्रद्धालुओं की यात्रा के दौरान दो बड़े हादसों ने प्रशासन और आमजन को हिला कर रख दिया है। लोगों से अपील की जा रही है कि इस तरह की धार्मिक यात्राओं के दौरान सुरक्षा नियमों का पालन करें और ओवरलोड या तेज रफ्तार से बचें।