शहर में मंडरा रहा खतरा. लखीमपुर खीरी के आसपास 8 तेंदुओं का डेरा,
वन विभाग ने लोगों को किया अलर्ट
7 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: शहर और उसके आसपास तेंदुओं की मौजूदगी ने लोगों में दहशत बढ़ा दी है। वन विभाग ने दावा किया है कि यहां करीब 8 तेंदुए लगातार घूम रहे हैं। विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि सतर्क रहें और यदि कहीं तेंदुआ दिखाई दे तो तुरंत सूचना दें। पिछले सात दिनों में वन विभाग ने एक बाघिन और दो तेंदुओं को रेस्क्यू किया है, लेकिन अब भी आठ तेंदुए इलाके में मौजूद बताए जा रहे हैं। विभाग का कहना है कि इन जंगली जानवरों को शहर के आसपास आसानी से शिकार मिल जाता है, इसी वजह से वे यहां बार-बार आ रहे हैं।
सात दिन में बाघिन और दो तेंदुए पकड़े गए
वन विभाग की टीम ने लगातार मिल रही शिकायतों और सूचनाओं पर कार्रवाई करते हुए पिछले सात दिनों में बड़ी सफलता हासिल की। नकहा रोड पर महोला पुल के पास लगाए गए पिंजरे में एक तेंदुआ फंस गया। इसके अलावा एक बाघिन और दूसरा तेंदुआ भी रेस्क्यू किया गया। इसके बावजूद विभाग ने साफ किया है कि अभी आठ तेंदुए और इलाके में मौजूद हैं।
डीएफओ बोले- लोगों को सतर्क रहना होगा
साउथ खीरी वन रेंज के डीएफओ संजय बिस्वाल ने बताया कि लगातार गश्त और निगरानी की जा रही है। उन्होंने कहा, हमने 7 दिनों में एक बाघिन और दो तेंदुओं को रेस्क्यू किया है। अब भी आठ तेंदुए क्षेत्र के आसपास हैं। इन्हें पकड़ने का प्रयास जारी है। जब तक ये पकड़े नहीं जाते, लोगों को अलर्ट और सतर्क रहना जरूरी है।”
आसानी से मिल रहा शिकार, शहर के करीब घूम रहे तेंदुए
वन विभाग की जांच में सामने आया है कि तेंदुओं ने शहर और बस्तियों के पास इसलिए डेरा जमाया है क्योंकि यहां उन्हें भोजन आसानी से मिल रहा है। पिछले एक महीने से लगातार इन खूंखार जंगली जानवरों की मौजूदगी की खबरें आ रही थीं। इन्हीं सूचनाओं पर टीम ने कार्रवाई तेज की और इलाके में ट्रैप कैमरे और पिंजरे लगाए गए। विभाग का कहना है कि ऑपरेशन जारी है और जल्द ही इन तेंदुओं को पकड़ने की कोशिश की जाएगी।