मासूम के लिए मसीहा बनी लखनऊ पुलिस,
एक फोन पर एक्टिव हुई, ग्रीन कॉरिडोर बनाकर 9 साल के मासूम को समय पर पहुंचाया एयरपोर्ट
2 months ago
Written By: Sushant Pratap Singh
लखनऊ पुलिस ने एक बार फिर अपनी मानवता और तत्परता का परिचय देते हुए एक मासूम की ज़िंदगी बचाने में अहम भूमिका निभाई। थाना महानगर क्षेत्र के मिडलैन्ड अस्पताल में भर्ती 9 वर्षीय बच्चे को , जो कि फेफड़ों की गंभीर बीमारी से जूझ रहा था, उसे तत्काल बेहतर इलाज के लिए KIMS अस्पताल, हैदराबाद ले जाना आवश्यक था। उसके माता-पिता अपने बेटे को एयरपोर्ट तक शीघ्र पहुँचाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर की व्यवस्था हेतु पुलिस से सहायता की अपील की।
एक फोन पर तुरंत एक्टिव हुई पुलिस
बीमार बच्चे के परिवार की ओर से जैसे ही पुलिस से मदद मांगी गई पुलिस देवदूत बनकर सामने आई। पुलिस उपायुक्त, मध्यजोन रवीना त्यागी ने तत्काल प्रभारी निरीक्षक महानगर अखिलेश कुमार मिश्र को आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया। पुलिस टीम ने बिना समय गंवाए मिडलैन्ड अस्पताल से अमौसी एयरपोर्ट तक एक त्वरित ग्रीन कॉरिडोर का निर्माण किया, जिससे मरीज को बिना किसी बाधा के अत्यंत कम समय में एयरपोर्ट तक पहुँचाया गया।
पुलिस ने निभाया मित्र पुलिस का रोल
लखनऊ पुलिस की तत्परता, अनुशासन और मानवता की इस मिसाल ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि पुलिस केवल कानून-व्यवस्था बनाए रखने तक सीमित नहीं है, बल्कि जरूरतमंदों की सहायता के लिए भी हर परिस्थिति में सदैव तत्पर रहती है। पुलिस का यह सराहनीय कार्य मरीज के परिवार के लिए संजीवनी साबित हुआ है।