अयोध्या की कचहरी में मिला असलहे से भरा बैग,
मचा हड़कंप, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
2 days ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में शनिवार को जिला कचहरी परिसर में सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल देने वाला एक बड़ा मामला सामने आया। यहां कचहरी के शेड नंबर 5 में संदिग्ध परिस्थितियों में एक लावारिस बैग मिला, जिसमें से दो अवैध तमंचे और कारतूस बरामद किए गए। इसके साथ ही पास में एक लावारिस पैंट भी पाई गई। इस घटना ने 2007 में कचहरी में हुए सीरियल बम ब्लास्ट की भयावह यादें ताजा कर दी हैं, जिसमें चार लोगों की मौत हुई थी। इस बरामदगी ने न केवल पूरे जिले की सुरक्षा प्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं बल्कि कचहरी परिसर की हाई-लेवल सिक्योरिटी को भी कटघरे में ला खड़ा किया है।
कचहरी की सुरक्षा पर उठे सवाल
फैजाबाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सूर्य नारायण सिंह ने इस घटना को सुरक्षा में बड़ी चूक बताया। उन्होंने आरोप लगाया कि कचहरी गेट पर वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध होने के बावजूद बिना पास वाली गाड़ियां आसानी से अंदर खड़ी हो जाती हैं। उन्होंने सीसीटीवी कैमरों और स्कैनर पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि जांच में लापरवाही के कारण ही अवैध हथियार और कारतूस परिसर में घुस सके। बार एसोसिएशन ने डीएम, जिला जज और एसएसपी से मुलाकात कर कचहरी की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत और हाईटेक बनाने की मांग करने का निर्णय लिया है।
सतर्कता से बरामद हुए असलहे
घटना की जानकारी मिलते ही डीएम निखिल टीकाराम फुंडे और एसएसपी गौरव ग्रोवर मौके पर पहुंचे और कचहरी परिसर का निरीक्षण किया। डीएम ने बताया कि ए.एस. चेक टीम की सतर्कता से ही बैग से दो तमंचे और कारतूस बरामद किए जा सके। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है, ताकि उस व्यक्ति की पहचान की जा सके, जिसने यह बैग कचहरी में रखा था। सूत्रों के अनुसार, सुबह 8 से 8:45 बजे के बीच किसी ने बैग शेड नंबर 5 में रखकर वहां से फरार हो गया।
मुकदमा दर्ज, छापेमारी और जांच जारी
पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और छापेमारी शुरू कर दी गई है। शुरुआती जांच में सुरक्षा एजेंसियां इस संभावना को खारिज नहीं कर रही हैं कि यह किसी बड़ी साजिश की ओर इशारा हो सकता है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, कचहरी परिसर में पहले भी सुरक्षा को लेकर चेतावनियां दी जाती रही हैं, लेकिन प्रशासन की लापरवाही के चलते हालात नहीं सुधरे। अब जब हथियार और कारतूस मिले हैं, तो सुरक्षा खामियों की कड़ी जांच शुरू हो चुकी है।
कचहरी की सुरक्षा होगी हाईटेक, प्रशासन ने दिया आश्वासन
डीएम निखिल टीकाराम फुंडे ने आश्वासन दिया कि कचहरी परिसर की सुरक्षा को पूरी तरह हाईटेक बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि, “अधिक संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, प्रवेश द्वारों पर सख्त चेकिंग सुनिश्चित की जाएगी और भविष्य में ऐसी घटनाएं रोकने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे।” एसएसपी गौरव ग्रोवर ने भी कहा कि पुलिस नियमित चेकिंग और कड़ी निगरानी बढ़ाएगी। इस मामले की विस्तृत जांच के बाद सुरक्षा व्यवस्थाओं में बड़े बदलाव किए जाएंगे।