नामकरण की दावत में नहीं बुलाया तो हुआ खून खराबा,
प्रधान पति ने गोली मारकर कर दी बच्चे के पिता की हत्या
1 months ago Written By: आदित्य कुमार वर्मा
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले से मानवीय रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक मासूम बच्चे के नामकरण संस्कार की खुशी अचानक मातम में बदल गई, जब ग्राम प्रधान पति ने दावत में न बुलाने की खुन्नस में बच्चे के पिता को गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई और खुशियों का माहौल गम में बदल गया।
नामकरण की दावत बनी खून-खराबे का कारण घटना शाहजहांपुर के तिलहर थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव की है। यहां अवनीश कुमार ने अपने बेटे के नामकरण संस्कार का आयोजन किया था। घर पर रिश्तेदार और परिचितों को बुलाया गया था, लेकिन ग्राम प्रधान पति सुखदेव को न्योता नहीं दिया गया। इसी बात से नाराज होकर सुखदेव ने कथित तौर पर गोली चला दी, जिससे अवनीश की मौके पर ही मौत हो गई।
परिजनों ने पकड़ा आरोपी अचानक चली गोली से समारोह में अफरा-तफरी मच गई। मासूम के नामकरण की दावत में पहुंचे लोग चीखते-चिल्लाते इधर-उधर भागने लगे। वहीं, गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने आरोपी सुखदेव को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।
पुलिस की कार्रवाई वहीं मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में किया। पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि दावत में न बुलाए जाने की वजह से प्रधान पति ने अवनीश की गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। मृतक का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।
गांव में मातम और दहशत वहीं इस खुशी का माहौल के मातम में बदलने से पूरा गांव स्तब्ध है। ग्रामीणों का कहना है कि एक दावत में न बुलाने जैसी छोटी सी बात को लेकर किसी की जान लेना न सिर्फ अमानवीय है बल्कि पूरे समाज को शर्मसार करने वाली घटना है। बच्चे के नामकरण संस्कार की दावत, जहां हंसी-खुशी के पल होने चाहिए थे, वहां अब सिर्फ मातम और चीख-पुकार गूंज रही है।