बहराइच के पयागपुर में मिट्टी पटाई को लेकर संघर्ष,
महिला की बेरहमी से पिटाई, एफआईआर दर्ज
1 months ago Written By: प्रवेश शर्मा
उत्तर प्रदेश के बहराइच जनपद के पयागपुर थाना क्षेत्र के खुटेहना चौकी स्थित गुलवरिया गांव में मिट्टी पटाई को लेकर दो पक्षों में खूब लाठी घूंसे चले। दबंगों ने न सिर्फ दूसरे पक्ष के लोगों को मारकर घायल किया बल्कि जान से मारने की धमकी भी दे डाली। जिसके बाद सूचना पर पहुंची पयागपुर थाना पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर तीन आरोपियों पर धारा 115, 351 और 333 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
घर में घुसकर मारपीट यहां पयागपुर थाना क्षेत्र की गुलवरिया निवासिनी पीड़िता गौरी देवी ने थाने में दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि, गांव के ही अखिलेश, राजेश एवं अनिल पुत्रगण राजनरायन उसके घर के सामने जबरन मिट्टी की पटाई कर रहे थे, जिसका उन्होंने विरोध किया। जिसके बाद उक्त तीनों गौरी देवी के घर के घुसकर उसे लाठी डंडों से पीटा और दीवार से लड़ाया। दोबारा विरोध करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। गौरी देवी के चिल्लाने का शोर सुनकर गांव का मनीष तिवारी पुत्र कमलेश तिवारी भी लाठी लेकर पहुंचा और विपक्षियों का विरोध करने लगा। इस दौरान विपक्षियों ने उसको भी पीटा। पीड़िता गौरी देवी की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।