मोबाइल को लेकर हुए विवाद में पति-पत्नी का सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा,
पत्नी ने पति की कर डाली जमकर धुनाई
1 months ago Written By: आदित्य कुमार वर्मा
उत्तर प्रदेश के बिजनौर में गुरुवार सुबह उस समय सड़क पर अफरातफरी का माहौल बन गया जब एक पत्नी ने सरेराह अपने पति की चप्पलों और घूंसों से पिटाई कर दी। राजकीय इंटर कॉलेज के पास हुए इस हाई वोल्टेज ड्रामे के कारण सड़क पर जाम लग गया और लोग तमाशा देखने के लिए जुट गए। राहगीरों ने बीच-बचाव कर दोनों को अलग किया, लेकिन इससे पहले पत्नी अपने पति की जमकर धुनाई कर चुकी थी।
छह महीने से गायब था पति पीड़ित पति माजिद का कहना है कि वह नूरपुर के पलियां इलाके का रहने वाला और पेशे से पेंटर है। वह कोठियों पर काम करने बाहर रहता है। उसके मुताबिक, उसकी पत्नी आफरीन बिना बताए घर छोड़कर चली जाती थी। कुछ समय पहले जब वह घर लौटा तो पत्नी घर पर नहीं मिली। परिजनों से पता चला कि आफरीन बिजनौर के काजीपाड़ा मोहल्ले में अपनी खाला के यहां रह रही है।
सड़क पर भिड़े पति-पत्नी माजिद का कहना है कि गुरुवार सुबह वह आफरीन और बच्चों को लेकर घर लौट रहा था। इसी दौरान आफरीन ने बीच सड़क पर हंगामा करते हुए उससे मारपीट शुरू कर दी। उसने आरोप लगाया कि पत्नी ने किसी बात को लेकर गुस्से में सरेराह चप्पलों और घूंसों की बरसात कर दी।
पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप वहीं आफरीन ने पति पर गंभीर आरोप लगाए। उसका कहना है कि शादी के सात साल बाद भी वह सुखी जीवन नहीं जी सकी। तीन बच्चों की मां आफरीन का आरोप है कि जब वह देहरादून में अपने पति के साथ रहने गई, तो माजिद ने मकान मालिक को किराए के बदले उसे बेच दिया। आफरीन किसी तरह वहां से अपने मायके लौटी। उसने यह भी कहा कि माजिद उसे मोबाइल रखने नहीं देता और शक करता है कि वह दूसरे मर्दों से बात करती है।
मोबाइल बना झगड़े की जड़ महिला के पत्नी ने बताया कि गुरुवार सुबह जब वह बिजनौर में अपनी खाला के घर पर थी, तभी माजिद उसे लेने आया। रास्ते में उसने पति से अपना मोबाइल मांगा। इस पर माजिद ने कहा कि उसने मोबाइल चार हजार रुपये में बेच दिया और सिम भी फेंक दी है। यह सुनकर आफरीन गुस्से से भड़क गई और सड़क पर ही पति की पिटाई शुरू कर दी।
थाने पहुंचा मामला वहीं इस घटना की सूचना पाकर दोनों को महिला थाने ले जाया गया। वहां पति-पत्नी एक-दूसरे पर तरह-तरह के आरोप-प्रत्यारोप लगाने लगे। पुलिस का कहना है कि दोनों को समझा-बुझाकर घर भेजने की कोशिश की जा रही है।