तौकीर रजा के घर से भारी मात्रा में हथियार बरामद,
मौलाना की बढ़ी मुश्किलें
1 months ago Written By: आदित्य कुमार वर्मा
उत्तर प्रदेश के बरेली में बीते शुक्रवार 26 सितंबर को “I Love Muhammad” कैंपेन के नाम पर भड़की हिंसा को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस की एफआईआर में साफ तौर पर कहा गया है कि यह पूरी घटना पूर्वनियोजित साजिश थी और इसके मास्टरमाइंड IMC प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान हैं।
तौकीर रजा ने भीड़ को उकसाया एफआईआर के मुताबिक, तौकीर रजा ने भीड़ को भड़काते हुए कहा कि “आज शहर का माहौल बिगाड़ना है, चाहे पुलिस वालों की हत्या ही क्यों न करनी पड़े और मुस्लिमों की ताकत दिखानी है।” इसी के बाद भीड़ हिंसक हो गई और पुलिस पर हमला कर दिया।
नमाज के बाद भड़की भीड़ जुमे की नमाज के बाद आला हजरत दरगाह और तौकीर रजा के आवास के बाहर सैकड़ों लोग इकट्ठा हुए। प्रदर्शनकारियों के पास ‘आई लव मुहम्मद’ के पोस्टर थे और वे जुलूस निकालना चाहते थे, लेकिन प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी। इसके बावजूद भीड़ नारेबाजी करने लगी और हालात बिगड़ गए। कुछ लोगों ने “गुस्ताख-ए-नबी की एक ही सजा, सर तन से जुदा” जैसे नारे लगाए, जिससे माहौल और भड़क उठा।
पुलिस पर पेट्रोल बम और हथियारों से हमला एफआईआर में दर्ज है कि हिंसा में अपराधियों को पहले से बुलाया गया था। तौकीर रजा और उनके सहयोगियों ने सुनियोजित तरीके से भीड़ को उकसाया। इसके बाद उपद्रवियों ने पुलिस पर अवैध हथियारों से फायरिंग की, पेट्रोल बम फेंके और धारदार हथियारों से हमला किया। यहां तक कि सिपाहियों के डंडे और वर्दी तक छीनी गई। इस हिंसा में 10 पुलिसकर्मी घायल हो गए।
भारी मात्रा में हथियार बरामद हिंसा के बाद पुलिस ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद हुए, जिनका इस्तेमाल पुलिस पर हमले के लिए किया गया था। डीआईजी अजय कुमार साहनी ने इस घटना को पूर्वनियोजित साजिश बताते हुए कहा कि इसका मकसद पश्चिमी यूपी की शांति भंग करना और राज्य की विकास योजनाओं को प्रभावित करना था।
बढ़ सकती हैं गिरफ्तारियां बरेली एसएसपी अनुराग आर्य ने जानकारी दी कि अब तक तौकीर रजा सहित 8 आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है। कुल 10 एफआईआर में 2000 से अधिक लोगों के नाम दर्ज किए गए हैं। पुलिस का कहना है कि 90-95% लोग शांतिपूर्ण थे, लेकिन उपद्रवी तत्वों ने माहौल बिगाड़ा। वहीं, प्रशासन ने आर्थिक स्तर पर भी कार्रवाई शुरू कर दी है। तौकीर रजा के करीबी नफीस की मार्केट सील करने का आदेश दिया गया है। नगर निगम ने दुकानदारों को नोटिस देकर कहा है कि आज दोपहर तीन बजे तक दुकानें खाली कर दी जाएं।