बाइक चोरी की रिपोर्ट लिखाने थाने पहुंचा था शख्स…दारोगा जी ने फरियादी को ही जड़ दिए थप्पड़ पे थप्पड़,
वीडियो सोशल मीडिया में वायरल
1 months ago Written By: आदित्य कुमार वर्मा
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के सिरौली थाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि थाने में मौजूद एक दरोगा शिकायत करने आए युवक शिशुपाल को बाल पकड़कर बेरहमी से थप्पड़ मारता है। यह घटना बरेली से 80 किलोमीटर दूर स्थित सिरौली थाने में हुई, जहां शिशुपाल अपनी बाइक चोरी होने की शिकायत दर्ज कराने गया था।
फरियादी को दारोगा ने जड़े थप्पड़ दरअसल इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि युवक थाने के अंदर अपनी बाइक पर बैठा था। तभी दरोगा, जो पहले मोबाइल पर किसी से बात कर रहा था, अचानक फोन काटकर युवक के पास पहुंचता है। दरोगा शिशुपाल के बाल पकड़कर उसे बाइक से नीचे खींच लेता है और बिना किसी बात सुने लगातार थप्पड़ मारने लगता है। वीडियो में युवक बार-बार यह कहते हुए दिखाई दे रहा है कि उसकी बाइक नवीगंज क्षेत्र से चोरी हो गई है और वह शिकायत दर्ज कराने आया है, लेकिन दरोगा उसकी एक न सुनते हुए मारता रहता है।
देखते रहे अन्य पुलिसकर्मी वहीं इस दौरान थाने में मौजूद कुछ पुलिसकर्मी और स्थानीय लोग भी यह घटना देखते रहे, लेकिन किसी ने बीच-बचाव की हिम्मत नहीं दिखाई। इस घटना के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद आम जनता में भारी नाराजगी फैली है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि अगर थाने में शिकायत करने आए व्यक्ति को ही पीटा जा रहा है, तो आम आदमी अपनी समस्याओं के लिए किस पर भरोसा करेगा।
जांच के आदेश वहीं वीडियो सामने आने के बाद एसपी साउथ अंशिका वर्मा ने मामले का संज्ञान लिया और सीओ से रिपोर्ट मांगी। रिपोर्ट मिलने के बाद संबंधित दरोगा के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। पुलिस विभाग में भी इस घटना के बाद हलचल मची है और वीडियो वायरल होने से पुलिस की किरकिरी हुई है। यह पहला मौका नहीं है जब बरेली पुलिस पर ऐसे आरोप लगे हों, लेकिन इस बार घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर आने के कारण विभाग की छवि और ज्यादा सवालों के घेरे में आ गई है। फिलहाल पुलिस अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं और रिपोर्ट आने के बाद ही कार्रवाई तय होगी।