सलवार कमीज पहनकर जासूसी कर रहा था शख्स…
चोर समझकर लोगों ने पीटा तो सामने आई सच्चाई
1 months ago Written By: आदित्य कुमार वर्मा
कानपुर के मसवानपुर इलाके में शुक्रवार सुबह एक अजीबोगरीब घटना ने लोगों को चौंका दिया। मोहल्ले में सलवार-सूट और दुपट्टा ओढ़े एक युवक को देख स्थानीय लोगों को शक हुआ। उसकी हरकतें संदिग्ध लगीं तो कुछ युवकों ने पीछा कर उसे रोक लिया। चेहरा ढका होने के कारण लोग उस पर सवाल उठाते रहे, लेकिन जब भीड़ के दबाव में उसने दुपट्टा हटाया तो सच सामने आया- वह एक मूंछों वाला युवक था।
भीड़ ने समझा चोर, कर दी पिटाई वहीं सालाव कमीज के पीछे मर्द का चेहरा उजागर होते ही मौके पर मौजूद लोग गुस्से से उबल पड़े। देखते ही देखते करीब 50 से ज्यादा लोग वहां जमा हो गए और युवक की जमकर पिटाई कर दी। गुस्साई भीड़ ने उसे करीब एक किलोमीटर तक गलियों में घुमाया। इस दौरान लोगों ने उसे चोर समझकर मारपीट की।
भतीजी ने पहचाना तो बढ़ी अफरातफरी वहीं घटना के दौरान रवीन्द्र की भतीजी स्कूल से लौट रही थी। उसने देखा कि भीड़ किसी की पिटाई कर रही है। पास जाकर पता चला कि मार खा रहा व्यक्ति उसका चाचा है। जब उसने भीड़ को रोकने की कोशिश की तो लोगों ने उसे भी पकड़ लिया।
पुलिस ने भीड़ से छुड़ाकर लिया हिरासत में सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बड़ी मुश्किल से युवक को भीड़ से छुड़ाकर थाने ले आई। जांच में पता चला कि युवक की पहचान नौबस्ता निवासी रवीन्द्र कुमार मौर्या के रूप में हुई है। रवीन्द्र का भाई मसवानपुर में रहता है। पुलिस ने बताया कि रवीन्द्र को शक था कि उसकी भतीजी के पीछे कोई युवक पड़ा हुआ है और उसी की गतिविधियों पर नज़र रखने के लिए वह महिला के वेश में घूम रहा था।
पुलिस अधिकारियों का बयान अपर पुलिस उपायुक्त कपिलदेव सिंह ने बताया कि घायल रवीन्द्र का मेडिकल कराया गया है और उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी जिन्होंने भीड़ बनाकर मारपीट की। उन्होंने कहा कि किसी को संदिग्ध देखकर सतर्क रहना जरूरी है, लेकिन कानून हाथ में लेना गलत है। अगर कहीं संदिग्ध गतिविधि नजर आए तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। पुलिस त्वरित कार्रवाई करेगी।