हिस्ट्रीशीटर की पार्टी में दरोगा जी ने छलकाए जाम और लगाए ठुमके,
वीडियो वायरल होने के बाद चार पुलिसकर्मी निलंबित
1 months ago Written By: आदित्य कुमार वर्मा
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पुलिस विभाग की छवि को धक्का पहुंचाने वाला मामला सामने आया है। साहिबाबाद थाने के सीमा चौकी प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। आरोप है कि ये पुलिसकर्मी कुख्यात हिस्ट्रीशीटर इरशाद मलिक की जन्मदिन पार्टी में शामिल हुए, जहां उन्होंने शराब पीते हुए बार बालाओं के साथ डांस किया। इस पूरी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
वीडियो से खुला राज वहीं 22 सेकेण्ड के इस वायरल वीडिओ में बार के अंदर डांस करते लोग दिखाई दे रहे हैं। इसमें हिस्ट्रीशीटर इरशाद मलिक भी शामिल है, जिसके साथ सादी वर्दी में पुलिसकर्मी थिरकते नजर आ रहे हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि डांस करते हुए एक पुलिसकर्मी के हाथ में शराब की बोतल भी है। वहीं उनके पास बार बालाएं भी नाचती दिखाई दे रही हैं। इस वीडियो ने पुलिस की कार्यशैली और ईमानदारी पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
हिस्ट्रीशीटर का आपराधिक रिकॉर्ड बता दें कि इस वीडियो में दिख रहा आरोपी इरशाद मलिक साहिबाबाद थाने का हिस्ट्रीशीटर है। पुलिस के मुताबिक, उसके विरुद्ध दो गौकशी और एक आर्म्स एक्ट सहित कुल तीन मामले दर्ज हैं। ऐसे अपराधी की पार्टी में पुलिसकर्मियों की मौजूदगी और मेलजोल ने पूरे विभाग को कठघरे में खड़ा कर दिया है। यहां तक कि यह भी आरोप है कि इरशाद मलिक चौकी इंचार्ज की स्कॉर्पियो कार चलाता है, जो पुलिस और अपराधियों के बीच गहरे रिश्तों की ओर इशारा करता है।
सस्पेंड हुए पुलिसकर्मी वहीं वीडियो वायरल होने के बाद जिले के आला अधिकारियों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई की। सीमा चौकी प्रभारी आशीष जादौन सहित तीन सिपाही- अमित, योगेश और ज्ञानेंद्र को सस्पेंड कर दिया गया है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि इस तरह का आचरण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
जांच और आगे की कार्रवाई वहीं इस पूरे मामले के सामने आने के बाद फिलहाल उस वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। जिला पुलिस प्रशासन ने कहा है कि दोषी पाए जाने पर निलंबन से आगे भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह मामला एक बार फिर साबित करता है कि पुलिस और अपराधियों की मिलीभगत किस तरह कानून व्यवस्था के लिए चुनौती बन सकती है।