I Love मोहम्मद को लेकर मस्जिद के सामने भड़का बवाल,
पुलिस ने किया लाठी चार्ज..दागे आंसू गैस के गोले
1 months ago Written By: आदित्य कुमार वर्मा
उत्तर प्रदेश के बरेली से शुक्रवार को जुम्मे की नमाज के बाद बड़ा बवाल खड़ा हो गया। ‘आई लव मोहम्मद’ विवाद को लेकर हुए प्रदर्शन ने अचानक उग्र रूप ले लिया। बैरिकेडिंग तोड़कर भीड़ आगे बढ़ने लगी तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर स्थिति को काबू में लेने की कोशिश की। फिलहाल शहर के संवेदनशील इलाकों में भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है और मौके पर एडीजी बरेली रमित शर्मा तथा एसएसपी अनुराग आर्य खुद मौजूद हैं। वहीं बताया जा रहा है कि, पुलिस को भीड़ को काबू में करने के लिये आंसू गैस के गोले तक दागने पड़े।
कैसे शुरू हुआ विवाद ? यह विवाद इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (IMC) के संस्थापक मौलाना तौकीर राजा की अपील के बाद शुरू हुआ। दरअसल, ‘आई लव मोहम्मद’ पोस्टर विवाद को लेकर उन्होंने पहले तो प्रदर्शन की घोषणा की थी, लेकिन पुलिस प्रशासन से बातचीत के बाद उन्होंने इसे वापस ले लिया था। हालांकि, जुम्मे की नमाज से कुछ घंटे पहले अचानक उन्होंने फिर से प्रदर्शन का ऐलान कर दिया। जिसके बाद शुक्रवार की नमाज के बाद बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए और पुलिस की ओर से लगाए गए और लोग बैरिकेड्स को तोड़ते हुए आगे बढ़ने लगे। प्रशासन का कहना है कि यह प्रदर्शन बिना अनुमति के हो रहा था। हालात बिगड़ते देख पुलिस ने लाठीचार्ज किया और भीड़ को खदेड़ा।
प्रदर्शनकारियों की नाराजगी वहीं प्रदर्शन में शामिल एक व्यक्ति ने मीडिया से बातचीत में कहा, “मौलाना तौकीर रजा के कहने पर हम यहां आए हैं। हमारी मस्जिदों और दरगाहों पर हमले हो रहे हैं। हम किसी को कुछ नहीं कहते, लेकिन जब नवरात्र आता है तो हमसे कहा जाता है कि मीट मत बेचो। कभी किसी ने मुसलमानों के हालात के बारे में सोचा है?” वहीं मौजूदा हालात को देखते हुए पुलिस और प्रशासन सतर्क हो गया है। शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। वरिष्ठ अधिकारी मौके पर हैं और भीड़ को नियंत्रण में लाने की कोशिश की जा रही है। प्रशासन का कहना है कि कानून-व्यवस्था से समझौता नहीं किया जाएगा और किसी भी हाल में माहौल बिगड़ने नहीं दिया जाएगा।