बाढ़ में बह गया गश्त पर निकला सिपाही..!
खोज में जुटी एनडीआरएफ की टीम…
19 days ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के डिलारी थाना क्षेत्र में मंगलवार तड़के गश्त के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। गश्त पर निकले सिपाही मोनू कुमार (29) गहरे कुंड में डूब गए। घटना की जानकारी मिलते ही एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पीएसी के गोताखोरों और स्थानीय टीमों ने मोनू की तलाश शुरू कर दी है।
गश्त पर निकला था सिपाही
मिली जानकारी के मुताबिक सिपाही मोनू कुमार मूल रूप से गाजियाबाद जिले के ग्राम बेहटा हाजीपुर, लोनी बॉर्डर के रहने वाले थे। वर्ष 2018 बैच में भर्ती होकर वह पुलिस विभाग में शामिल हुए थे और फिलहाल लैपर्ड नंबर तीन पर तैनात थे और मंगलवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे वह अपने साथी सिपाही अमरपाल सिंह के साथ बाढ़ ग्रस्त गांव चटकाली के बढ़ेरा जंगल क्षेत्र में गश्त पर निकले थे।
बहते कुंड में गिरा मोनू
बताया जा रहा हि कि गश्त के दौरान मोनू का पैर मछली पकड़ने के लिए लगाए गए जाल में फंस गया। यह जाल मछुआरों ने सड़कों पर इसलिए लगा रखा था ताकि बाढ़ का पानी सड़कों पर बहते समय मछलियां उसमें फंस जाएं। मोनू ने पैर से जाल हटाने की कोशिश की, लेकिन इसी दौरान उनका संतुलन बिगड़ गया और वह तेज बहाव में बहते हुए गहरे कुंड में जा गिरे।
खोज में जुटी टीमें
वहीं हादसे की सूचना मिलते ही एसएसपी सतपाल अंतिल, एसपी ग्रामीण आकाश सिंह और अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू अभियान को तेज करने के निर्देश दिए। वर्तमान में एनडीआरएफ और स्थानीय गोताखोर लगातार मोनू कुमार की तलाश में जुटे हैं, लेकिन अभी तक उनका पता नहीं चल सका है।