सोनभद्र के जंगलों के नीचे छिपा है खजाना..!
विशेष टीम ने शुरू की बड़े पैमाने पर खुदाई
1 months ago Written By: आदित्य कुमार वर्मा
उत्तर प्रदेश का सोनभद्र जिला एक बार फिर सुर्खियों में है। यहां म्योरपुर ब्लॉक के चित्रपहाड़ी जंगल में परमाणु ऊर्जा विभाग (DAE) की विशेष टीम ने बड़े पैमाने पर खनन कार्य शुरू किया है। इस इलाके में यूरेनियम जैसे अहम खनिजों के भंडार मिलने की संभावना जताई जा रही है।
785 टन यूरेनियम ऑक्साइड के सबूत जानकारी के मुताबिक, म्योरपुर ब्लॉक में 785 टन यूरेनियम ऑक्साइड के सबूत मिले हैं। विभाग ने लगभग 1100 फीट गहराई तक खुदाई शुरू कर दी है और इसके लिए आधुनिक तकनीकी उपकरणों का उपयोग किया जा रहा है। इस अभियान को पूरी तरह गोपनीय रखा गया है और सुरक्षा के लिए विशेष इंतज़ाम किए गए हैं।
भारत की ऊर्जा सुरक्षा के लिए अहम कदम परमाणु ऊर्जा विभाग का कहना है कि यह खोज भारत की ऊर्जा सुरक्षा के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। यदि यूरेनियम भंडार की पुष्टि होती है, तो यह देश के परमाणु ऊर्जा कार्यक्रम को नई मजबूती देगा और भारत को आत्मनिर्भर बनाने में अहम योगदान देगा।
सोनभद्र के स्थानीय विकास की उम्मीदें विभाग ने यह भी कहा है कि खनन कार्य शुरू होने पर सोनभद्र का चेहरा बदल सकता है। इससे स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और क्षेत्र में बुनियादी ढांचे का विकास भी तेज होगा। साथ ही, यह भी आश्वासन दिया गया है कि खनन प्रक्रिया के दौरान पर्यावरणीय मानकों का पूरा पालन किया जाएगा, ताकि स्थानीय पारिस्थितिकी और ग्रामीण समुदायों पर कोई प्रतिकूल असर न पड़े।
नई उम्मीदें और अवसर सोनभद्र में यूरेनियम की यह खोज न केवल देश की ऊर्जा सुरक्षा को सुदृढ़ करेगी, बल्कि जिले के स्थानीय विकास और रोजगार के लिए भी नई उम्मीदें लेकर आई है। विशेषज्ञ मानते हैं कि इस अभियान के सफल होने से सोनभद्र ऊर्जा और खनिज संपदा के केंद्र के रूप में उभर सकता है।