कानपुर में खुला अनोखा बैंक..! यहां पैसा नहीं...समय का होगा लेनदेन,
जापान से पहुंचा अनोखा कॉन्सेप्ट
2 days ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
जब हम बैंक का नाम सुनते हैं तो दिमाग में सबसे पहले पैसों के लेन-देन की तस्वीर उभरती है, लेकिन कानपुर शहर में एक ऐसा अनूठा बैंक शुरू हुआ है, जहां न कोई रुपया जमा होगा और न निकलेगा। यहां सदस्य अपने खाते में समय जमा करेंगे और जरूरत पड़ने पर समय ही निकाल पाएंगे। इस बैंक का नाम है “टाइम बैंक”। कानपुर में इस प्रयोग के पहले चरण में 20 से ज्यादा लोग इसके सदस्य बन चुके हैं। सभी ने एक-दूसरे को अपना समय देने का वादा किया है।
जापान से शुरू हुआ विचार, कानपुर तक पहुंचा
टाइम बैंक की अवधारणा सबसे पहले जापान में शुरू हुई थी। वहां बुजुर्गों की देखभाल के लिए परिवार के लोग समय नहीं निकाल पाते थे, इसलिए समाज के लोगों ने मिलकर एक ऐसा बैंक शुरू किया, जहां समय जमा और निकाला जाता था। धीरे-धीरे यह विचार कई देशों में फैल गया और अब भारत में भी सात हजार से ज्यादा लोग टाइम बैंक से जुड़ चुके हैं। कानपुर में इस पहल को महेश कुमार ने आगे बढ़ाया है। उनका कहना है कि अब लोग एक-दूसरे की मदद के लिए समय देंगे। इससे समाज में सेवा की भावना बढ़ेगी और लोगों के अकेलेपन की समस्या भी दूर होगी।
कैसे काम करता है टाइम बैंक
टाइम बैंक से जुड़ने के लिए हर व्यक्ति को पंजीकरण कराना होता है। इसके लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड या अन्य पहचान पत्र जरूरी हैं। सदस्य का खाता टाइम बैंक में खुलता है, जिसमें समय की एंट्री की जाती है। उदाहरण के तौर पर, अगर कोई सदस्य किसी बुजुर्ग की सेवा में दो घंटे लगाता है, तो उसके खाते में दो घंटे जमा हो जाएंगे। बाद में जब उसे खुद मदद की जरूरत होगी, तो वह अपने खाते से वही समय निकाल सकेगा। इस पूरी प्रक्रिया में पैसे का कोई लेन-देन नहीं होता। यही इस बैंक की सबसे बड़ी खासियत है।
जितना समय दोगे, उतनी बचत होगी
महेश कुमार बताते हैं कि टाइम बैंक बचत खाता (Savings Account) की तरह काम करता है। फर्क बस इतना है कि इसमें रुपये नहीं, बल्कि घंटे जमा होते हैं। उदाहरण के लिए, अगर आपने पांच घंटे किसी की मदद में लगाए हैं, तो आपके खाते में पांच घंटे जुड़ जाएंगे। बाद में जब आपको किसी काम में सहायता की जरूरत होगी, तो आप उन्हीं घंटों का उपयोग कर सकते हैं। विदेशों में तो कई सरकारें टाइम बैंक को फंड भी देती हैं और जरूरत के हिसाब से सदस्यों को सेवा कार्यों के लिए निर्देशित करती हैं। अब कानपुर में भी इसी तर्ज पर शुरुआत हो रही है।
रिटायर्ड लोगों के लिए वरदान साबित होगा टाइम बैंक
टाइम बैंक खासतौर पर सेवानिवृत्त लोगों के लिए राहत लेकर आया है। रिटायर्ड बैंककर्मी ओपी कनौजिया बताते हैं कि वह पहले ही इस बैंक के सदस्य बन चुके हैं और सेवा देने के लिए तैयार हैं। उनके अनुसार, यह पहल समाज को जोड़ने और लोगों के अकेलेपन को खत्म करने का शानदार तरीका है। टाइम बैंक का उद्देश्य केवल मदद करना ही नहीं, बल्कि समाज में सेवा की भावना जगाना भी है। रोटरी क्लब जैसे संगठन जहां दान और पैसों के जरिए सेवा करते हैं, वहीं टाइम बैंक समय को सबसे कीमती संपत्ति मानता है। यहां हर व्यक्ति की मेहनत और समय की बराबर कीमत है।