पति से तंग महिला ने इंस्टाग्राम पर ढूंढा सुकून,
वीडिओ कॉल पर हुआ कुछ ऐसा की मंगनी पड़ी पुलिस से मदद
1 months ago Written By: आदित्य कुमार वर्मा
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक विवाहिता को कथित तौर पर प्रेम जाल में फंसकर बलैकमैल करने का मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि, इंस्टाग्राम पर दोस्ती करने वाले युवक ने उसका वीडियो कॉल पर अशील वीडियो बना लिया तथा 50 हजार रूपए की मांग करने लगा। वहीं पैसे न दे पानी की सूरत में उसने वो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
वीडियो कॉल में बन गए शिकार मिली जानकारी के मुताबिक, ये पूरा मामला राजधानी लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र का है। जहां पीड़ित महिला ने बताया कि, वह अपने पति की मारपीट और यातनाओं से तंग आ चुकी थी और इसी वजह से ऑनलाइन दोस्ती के जाल में फंस गई। मजबूरी में उसने इंस्टाग्राम पर एक युवक से दोस्ती की और धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गईं। युवक रोज़ फोन और वीडियो कॉल पर महिला से बातें करने लगा। वह महिला को तब वीडियो कॉल करता जब उसका पति सो जाता। महिला ने कहा कि युवक ने उसे यह भरोसा दिलाया कि वह उससे शादी करेगा। इसी भरोसे में महिला ने अपनी निजी बातें और भावनाएं साझा कीं। इस दौरान युवक ने महिला के अश्लील वीडियो बना लिए।
50 हजार की मांग पूरी न होने पर वीडियो वायरल महिला ने पुलिस को बताया कि युवक ने उसे 50 हजार रुपये देने की मांग की। महिला के पास इतने पैसे नहीं थे, तो युवक ने धमकी दी कि वीडियो वायरल कर देगा। जब महिला ने पैसा नहीं दिया, युवक ने सच में अश्लील वीडियो वायरल कर दिया। महिला ने कई बार उसकी मांगें पूरी की थीं, लेकिन अंतिम राशि नहीं देने पर युवक ने यह कदम उठाया।
महिला ने मांगा न्याय महिला ने पुलिस को बताया, “मैं बस न्याय चाहती हूं। मैंने अपनी मजबूरी के चलते उसे विश्वास कर लिया, लेकिन इस युवक ने मेरा फायदा उठाया। अब मैं चाहती हूं कि आरोपी के खिलाफ कार्रवाई हो।” पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है और आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।