सुसाइड करने नदी में कूदी महिला…तभी दिख गया मगरमच्छ,
रात भर पेड़ पर बैठकर बचाई जान
1 days ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में एक महिला की जान उस समय बच गई, जब उसने आत्महत्या की कोशिश के दौरान गंगा नदी में छलांग तो लगा दी, लेकिन पानी में मगरमच्छ देखकर डर के मारे वापस किनारे की ओर तैरकर आ गई। यह अनोखा मामला जाजमऊ पुलिस चौकी क्षेत्र का है, जहां शुक्रवार रात घरेलू कलह से परेशान होकर मालती नाम की महिला ने अपनी जिंदगी खत्म करने का इरादा कर लिया था।
घरेलू कलह से परेशान होकर उठाया आत्मघाती कदम
कानपुर के अहिरवा इलाके की रहने वाली मालती ने पुलिस को बताया कि पति के साथ लगातार झगड़ों और घरेलू कलह से वह मानसिक रूप से बेहद परेशान थी। इसी तनाव के चलते उसने गंगा नदी में कूदकर आत्महत्या करने का फैसला कर लिया। लेकिन जैसे ही वह पानी में उतरी, अचानक उसे एक बड़ा मगरमच्छ दिखाई दिया। डर के मारे उसके होश उड़ गए और उसने अपनी जान बचाने के लिए तेजी से किनारे की ओर तैरना शुरू कर दिया। मालती ने बताया कि उसे तैरना आता था, इसलिए उसने अमरूद के बाग की ओर तैरते हुए खुद को बचाया।
पूरी रात पेड़ पर बैठी रही
वहीं नदी से किनारे पहुंचने के बाद भी मालती का डर कम नहीं हुआ। वह पास में मौजूद एक पेड़ पर चढ़ गई और पूरी रात उसी पर बैठी रही। अगली सुबह ग्रामीणों की नजर उस पर पड़ी, तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। चौकी प्रभारी विनय कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और महिला को सुरक्षित नीचे उतारकर चौकी ले आए। वहां मालती ने पुलिस को अपनी पूरी आपबीती सुनाई और बताया कि घरेलू विवादों से परेशान होकर ही उसने यह कदम उठाया था।
मगरमच्छ देखकर बची जान, इलाके में चर्चा का विषय
वहीं इस बबात जानकारी देते हुए चौकी प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि, गंगा नदी में इन दिनों पानी का जलस्तर बढ़ा हुआ है और बाढ़ का पानी आसपास के क्षेत्रों में फैला है। ऐसे में नदी में मगरमच्छ और अन्य जलीय जीवों के दिखाई देने की संभावना रहती है। पुलिस का कहना है कि अगर मालती ने मगरमच्छ को न देखा होता, तो शायद वह अपनी जान गंवा बैठती। यह पूरी घटना अब इलाके में चर्चा का विषय बन गई है और लोग कह रहे हैं कि कभी-कभी मौत से डर भी जिंदगी बचा लेता है।