CM आवास के पास महिला ने की आत्मदाह की कोशिश,
पुलिस की सूझ-बुझ से टला हादसा
7 days ago
Written By: संदीप शुक्ला
राजधानी लखनऊ में सोमवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब गौतमपल्ली थाना क्षेत्र स्थित मुख्यमंत्री आवास के पास एक महिला ने आत्मदाह करने का प्रयास किया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों की सतर्कता से महिला की जान बचाई जा सकी।
साथ में तेल लेकर आई थी महिला
मिली जानकारी के मुताबिक, महिला अपने साथ एक थैले में मिट्टी के तेल से भरी शीशी लेकर आई थी। उसने शीशी निकालकर अपने ऊपर तेल उड़ेल लिया था। वह माचिस जलाने ही वाली थी कि गश्त पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत उसे पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस ने उसे थाने ले जाकर पूछताछ शुरू की।
60 लाख रुपये की ठगी का आरोप
पूछताछ में महिला की पहचान हरदोई जिले के पिहानी निवासी रोली देवी के रूप में हुई। रोली देवी ने पुलिस को बताया कि हरदोई के ही रहने वाले विक्की मिश्रा ने उन्हें लखनऊ में मकान दिलाने का झांसा दिया था। इसी बहाने विक्की ने उनसे 60 लाख रुपये ले लिए। महिला का कहना है कि उसने अपनी जीवनभर की जमा पूंजी मकान खरीदने के लिए दे दी थी, लेकिन न तो उसे मकान मिला और न ही आरोपी ने रकम लौटाई।
पुलिस से नहीं मिली मदद
रोली देवी का आरोप है कि शुरू में विक्की ने पैसे लौटाने का आश्वासन दिया था, लेकिन बाद में वह धमकाने लगा। महिला ने कई बार पुलिस अधिकारियों से शिकायत की, मगर कोई कार्रवाई नहीं की गई। पुलिस की बेरुखी से परेशान और हताश होकर रोली देवी सोमवार सुबह लखनऊ आईं और सीएम आवास के पास आत्मदाह का प्रयास किया।
हरदोई पुलिस को दी गई जानकारी
गौतमपल्ली थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रत्नेश कुमार सिंह ने बताया कि महिला को सुरक्षित थाने लाकर पूछताछ की जा रही है। मामले की पूरी जानकारी हरदोई पुलिस को भेज दी गई है। उन्होंने कहा कि आगे की कार्रवाई हरदोई पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद की जाएगी।