यूपी में युवक ने वीडियो बनाकर दी CM योगी को गोली मारने की धमकी...
पुलिस के सामने भी लहराता रहा पिस्टल, घंटों की मशक्कत के बाद हुई गिरफ़्तारी
1 months ago Written By: आदित्य कुमार वर्मा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मथुरा पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस ने करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवक जमीनी विवाद से पीड़ित और नशे का आदी बताया जा रहा है।
हथियार लहराकर दी थी धमकी मिली जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला मथुरा के नगला हर दयाल का बताया जा रहा है, जहां का निवासी सुनील उर्फ गठुआ ने हथियार लहराते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देते हुए एक वीडियो बनाया था। वहीं जैसे ही यह धमकी भरा वीडियो वायरल हुआ, पुलिस ने तुरंत आरोपी की तलाश शुरू कर दी।
छत पर चढ़कर किया ड्रामा बताया जा रहा है कि, जब गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम उसके घर पहुंची तो सुनील छत पर चढ़ गया और हाथ में पिस्टल लहराते हुए लगातार ड्रामा करता रहा। जिसके बाद लगभग ढाई घंटे तक उसने पुलिस को चुनौती दी, लेकिन आखिरकार पुलिस ने उसे काबू में कर लिया। वहीं आरोपी की गिरफ्तारी का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें युवक हाथ में हथियार लिए पुलिस को धमकी देता दिखाई दे रहा है।
आरोपी नशे का आदी, जमीन विवाद से था परेशान वहीं इस बाबत जानकारी देते हुए एसपी देहात सुरेश चंद्र रावत ने बताया कि, आरोपी सुनील उर्फ गठुआ नशे का आदी है और उसके परिवार में जमीन को लेकर चाचा के साथ विवाद चल रहा है। इसी विवाद और तनाव के चलते उसने यह हरकत की और मुख्यमंत्री को धमकी देने का वीडियो सोशल मीडिया पर डाला। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। अधिकारी का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।