पांच सौ रूपए की शर्त के लिये पुल से कूदा युवक,
यमुना में डूबने से हुई दर्दनाक मौत
4 days ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में बुधवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां निवाड़ा गांव का रहने वाला 21 वर्षीय जुनैद अपने दोस्तों के साथ यमुना नदी पर बने पुल पर घूमने गया था, लेकिन दोस्तों से लगी पांच सौ रुपये की शर्त को जीतने के चक्कर में उसने अपनी जान दांव पर लगा दी। शर्त जीतने के लिए जुनैद ने पुल से यमुना में छलांग तो लगा दी, मगर नदी की लहरों ने उसे निगल लिया।
पांच सौ रुपये की शर्त बनी मौत की वजह
बुधवार दोपहर जुनैद अपने चार-पांच दोस्तों के साथ उस पुल पर पहुंचा था, जो हरियाणा और यूपी को जोड़ता है। वहां दोस्तों के बीच यमुना नदी में कूदकर किनारे तक तैरकर निकलने की बात पर बहस हुई। इसी दौरान जुनैद ने पांच सौ रुपये की शर्त स्वीकार कर ली। पुल पर मौजूद कई लोगों ने उसे कूदने से रोकने की कोशिश की, लेकिन जुनैद ने किसी की बात नहीं मानी और हिम्मत दिखाने के चक्कर में उसने पुल से सीधे यमुना में छलांग लगा दी।
कुछ सेकंड तक तैरता रहा, फिर लहरों में समा गया
यमुना में छलांग लगाने के बाद कुछ सेकंड तक जुनैद तैरता रहा, लेकिन जल्द ही वह लहरों में संघर्ष करने लगा। उसके दोस्तों और आस-पास मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। पास ही खड़े जुनैद के बड़े भाई ने उसे डूबता देखा तो नदी में कूदकर बचाने की कोशिश की। बड़े भाई ने काफी देर तक जुनैद को ढूंढने की कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हो सका। देखते ही देखते जुनैद नदी की गहराइयों में समा गया।
पुलिस और गोताखोरों की तलाश बेनतीजा
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। नदी की गहराइयों में घंटों खोजबीन की गई, लेकिन बुधवार देर रात तक जुनैद का कोई सुराग नहीं लग पाया। स्थानीय प्रशासन का कहना है कि जुनैद की तलाश जारी है और गोताखोरों की मदद से अगले चरण का सर्च ऑपरेशन गुरुवार सुबह फिर से शुरू किया जाएगा।