प्रेम प्रसंग में युवक की निर्मम हत्या,
साजिश के तहत घर बुलाकर उतारा मौत के घाट
1 months ago Written By: संदीप शुक्ला
उत्तर प्रदेश की लखनऊ राजधानी अपराध के मामलों से थमने का नाम नहीं ले रही है। मंगलवार सुबह सआदतगंज क्षेत्र के हाता नूरबेग मोहल्ले में 26 वर्षीय अली अब्बास की प्रेम प्रसंग के चलते कथित प्रेमिका के घर वालों ने घर बुलाकर लाठी-डंडों और किसी भारी वस्तु से बेरहमी से हत्या कर दी गई। हमलावरों ने अली अब्बास के सिर पर ताबड़तोड़ वार किए और उसे मौत की नींद सुलाने के बाद मौके से फरार हो गए।
आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी वहीं सूचाना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के पिता आरिफ जमीर की तहरीर पर नामजद हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। वहीं जांच के दौरान पता चला है कि इस हत्याकांड में लक्कड़मंडी निवासी सौरभ प्रजापति और हिमाचल प्रजापति शामिल थे, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, तीसरा नामजद आरोपी सोनू अभी फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
प्रेम-प्रसंग को बताया जा रहा वजह पुलिस उपायुक्त पश्चिमी विश्वजीत श्रीवास्तव के अनुसार, मृतक अली अब्बास का नामजद अभियुक्तों की बहन के साथ कई महीनों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। इसी को लेकर आरोपियों में नाराजगी थी। पुलिस के मुताबिक यह विवाद हत्या की मुख्य वजह रहा। बताया जा रहा है कि अली अब्बास मंगलवार सुबह पास ही टहल रहा था, तभी आरोपी उसे बहाने से बुलाकर घेर लिया और लाठी-डंडों तथा किसी भारी वस्तु से मार-मार कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद मौके पर सूचना मिलने पर पुलिस और अस्पताल पहुंचा, लेकिन डॉक्टरों ने अली अब्बास को मृत घोषित कर दिया।
आरोपियों का कबूलनामा वहीं पकड़े गए आरोपियों ने स्वीकार किया कि अली अब्बास का उनके बहन से करीबी संबंध था और इसी विवाद में उन्होंने हत्या की योजना बनाई थी। घरवालों का आरोप है कि आरोपियों ने अली अब्बास को फोन कर बहाने से बुलाया, जिसके बाद उसकी हत्या कर दी गई। जिसके बाद मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना न हो। पुलिस मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की छानबीन कर रही है और फरार आरोपी की तलाश जारी है।