यूपी में अस्पताल से घर जा रही नर्स पर एसिड अटैक,
पीड़िता गंभीर हालत में दिल्ली रेफर
1 months ago Written By: आदित्य कुमार वर्मा
उत्तर प्रदेश के मेरठ में मंगलवार देर शाम लोहियानगर क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। यहां अस्पताल ड्यूटी पर जा रही एक नर्स पर किशोर ने अचानक तेजाब फेंक दिया। हमले में महिला का बाजू गंभीर रूप से झुलस गया, जिसके बाद उसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया। हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने महिला को दिल्ली रेफर कर दिया है।
क्या है पूरा मामला ? जानकारी के अनुसार, पीड़िता का नाम रुखसाना (35) है, जो एक प्राइवेट अस्पताल में नौकरी करती है। बताया जा रहा है कि जब वह ड्यूटी के लिए जा रही थी, तभी आरोपी किशोर बोतल में तेजाब भरकर लाया और अचानक उस पर फेंक दिया। आरोपी का निशाना महिला का चेहरा था, लेकिन गनीमत रही कि तेजाब उसके बाजू पर गिरा। तेजाब गिरते ही महिला दर्द से चीखने लगी। इस बीच आरोपी मौके से फरार हो गया। आसपास के लोगों ने पीड़िता को तुरंत अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी।
जांच में जुटी पुलिस वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची ने घटना की जांच शुरू कर दी है। यहां इलाके के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं, ताकि आरोपी की पहचान की जा सके। पुलिस ने बताया कि आरोपी किशोर की तलाश की जा रही है। इस सनसनीखेज वारदात से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि इस हमले के पीछे वजह क्या थी।