एकतरफा प्रेम में किया था एसिड अटैक…
यूपी पुलिस ने एनकाउंटर में किया लंगड़ा
1 months ago Written By: आदित्य कुमार वर्मा
उत्तर प्रदेश के मेरठ में महिला नर्स पर हुए सनसनीखेज़ एसिड अटैक मामले ने पूरे प्रदेश को हिला दिया है। पुलिस ने तेजी दिखाते हुए आरोपी महेंद्र प्रजापति को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। लोहियानगर थाना क्षेत्र में हुई इस कार्रवाई के दौरान गोलीबारी भी हुई, जिसमें आरोपी के पैर में गोली लगी और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि आरोपी ने एकतरफा प्रेम में युवती पर एसिड अटैक किया था।
एकतरफ़ा इश्क़ बना वारदात की वजह पुलिस की जांच में सामने आया कि महेंद्र प्रजापति का नर्स रुख़साना से एकतरफ़ा प्रेम था। जब रुख़साना ने उससे बातचीत बंद कर दी, तो आरोपी ने खौफ़नाक कदम उठाया। उसने महज़ दो हज़ार रुपये में एक नाबालिग को इस वारदात को अंजाम देने के लिए तैयार किया। मौका मिलते ही नाबालिग ने रुख़साना पर एसिड फेंक दिया, जब वह ड्यूटी के लिए अस्पताल जा रही थी।
पीड़िता की नाज़ुक हालत हमले में गंभीर रूप से झुलसी रुख़साना को पहले मेरठ में ही भर्ती कराया गया, लेकिन हालत बिगड़ने पर उसे दिल्ली रेफर करना पड़ा। डॉक्टरों के मुताबिक पीड़िता के चेहरे और शरीर पर गहरे जख्म और जलन के गंभीर निशान हैं। पुलिस ने मौके से एसिड की बोतल और अन्य अहम सबूत बरामद किए हैं।
आरोपी तक ऐसे पहुंची पुलिस एसिड अटैक के बाद पुलिस ने इलाके की सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी जांच खंगाली। सुराग मिलते ही बुधवार देर रात पुलिस टीम ने लोहियानगर इलाके में आरोपी को घेर लिया। मुठभेड़ के दौरान हुई गोलीबारी में महेंद्र घायल हो गया और पुलिस ने उसे मौके से ही गिरफ्तार कर लिया।
कानून का शिकंजा कसता हुआ मेरठ पुलिस ने आरोपी महेंद्र प्रजापति पर एसिड अटैक, हत्या के प्रयास और पॉक्सो एक्ट सहित कई संगीन धाराओं में केस दर्ज किया है। एसएसपी मेरठ ने बयान जारी करते हुए कहा कि, “इस तरह की जघन्य वारदातों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।”