ईद पर नमाज के बाद फिलिस्तीन का झन्डा लेकर निकले लोग,
इमरान मसूद के खिलाफ भी जताया विरोध
1 months ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में ईद की नमाज के बाद कुछ लोगों ने फिलिस्तीन का झंडा लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया, जिसके बाद इलाके में हलचल मच गई। प्रदर्शन कर रहे यूवाओं ने इस दौरान फिलिस्तीन के समर्थन में नारेबाजी भी की, वहीं कांग्रेस सांसद इमरान मसूद के खिलाफ विरोध भी दर्ज कराया। यहां ईद उल फितर की नमाज के बाद कुछ युवा घंटाघर पर इकट्ठा हुए और वहां फिलिस्तीन का झंडा लहराते हुए उसके पक्ष में नारेबाजी की। जिससे वहां जाम की स्त्रिथि उत्पन्न हो गई। जिसके उपरांत वहां मौके पर पहुंचतीं पुलिस को देखकर प्रदर्शनकारी वहां से फरार हो गए।
फिलिस्तीन का झण्डा फहराते हुए नमाजियों की वीडियो...
घंटाघर पर फहराया झंडा
प्रदर्शन के दौरान उत्साहित लोगों ने शहर के घंटाघर पहुंचकर वहां फिलिस्तीन का झंडा भी फहराया और फिलिस्तीन के पक्ष में नारेबाजी भी की। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि फिलिस्तीन में हो रहे अत्याचारों के खिलाफ उनका विरोध जारी रहेगा। इसके साथ ही वहां उपस्थित लोगों ने वक्फ बोर्ड के कानून के खिलाफ भी अपना विरोध जताया। घंटाघर पर फिलिस्तीन के समर्थन में नारेबाजी करने वालों ने इस दौरान कांग्रेस के सांसद इमरान मसूद के खिलाफ भी नारेबाजी की। इमरान मसूद के खिलाफ यह विरोध हालिया राजनीतिक बयानों और मुस्लिम समुदाय के बीच उनकी स्थिति को लेकर था।
पुलिस ने संभाला मोर्चा
यहां हालात बिगड़ते देख मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम की ओर से स्थिति को शांत करने के लिए आवश्यक कदम उठाए गए और शहर में शांति बनाए रखने की कोशिश की गई। यहां पुलिस ने स्थानीय लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और किसी भी तरह की उग्रता से बचने की चेतावनी दी है। प्रशासन का कहना है कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे और किसी भी असामाजिक गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।