यूपी में बढ़ता महिला पुलिस का दबदबा,
गाजियाबाद के बाद मुजफ्फरनगर में भी महिला सब इंस्पेक्टर ने किया एनकाउंटर
1 months ago Written By: आदित्य कुमार वर्मा
उत्तर प्रदेश में महिला पुलिस का दबदबा लगातार बढ़ता दिख रहा है। मिशन शक्ति 5.0 के तहत बुधवार को मुज़फ्फरनगर और उसके पूर्व गाज़ियाबाद में महिला पुलिस अधिकारियों ने एनकाउंटर कर बदमाशों को घायल कर दिया। दोनों जिलों में हुई कार्रवाई के बाद बदमाश घायल हालत में पुलिस की गिरफ्त में आए हैं।
बुज़ुर्ग महिला से लूट के आरोपी ढेर मिली जानकारी के मुताबिक, मुज़फ्फरनगर के थाना तितावी क्षेत्र के बघरा जंगल में महिला सब इंस्पेक्टर रेनू चौधरी ने एनकाउंटर के दौरान लुटेरे आक़िल और शाहवेज को पैर में गोली मार दी। पुलिस ने बताया कि हाल ही में इन दोनों ने एक बुज़ुर्ग महिला के कानों के कुंडल छीनकर फरार हो गए थे। जिसके बाद पुलिस की गोली लगते ही दोनों बदमाश कंधों पर नज़र आए। उनके कब्जे से दो तमंचे, कारतूस, चोरी की मोटरसाइकिल और लूट का माल बरामद किया गया है। फिलहाल पुलिस दोनों के आपराधिक इतिहास की पड़ताल कर रही है।
महिला पुलिस टीम ने जवाबी कार्रवाई में दबोचा था बदमाश वहीं एक दिन पहले गाज़ियाबाद में भी महिला पुलिस ने एनकाउंटर किया। यह कार्रवाई लोहियानगर चौकी कट पर चेकिंग अभियान के दौरान हुई। मेरठ तिराहे से आ रहा एक शख्स स्कूटी रोकने के बजाय भागने की कोशिश में गिर पड़ा। उसने महिला पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी और वह ज़मीन पर गिर गया। आरोपी की पहचान जितेंद्र के रूप में हुई है, जो मूल रूप से अलीगढ़ का रहने वाला है।
कई वारदातों में शामिल जितेंद्र पुलिस के अनुसार जितेंद्र लूट, चोरी और छिनैती जैसी वारदातों में लिप्त रहा है। उसके खिलाफ ज़िले के अलग-अलग थानों में 8 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। उसके पास से एक स्कूटी, चोरी का टैबलेट, मोबाइल फोन और अवैध असलहा बरामद हुआ है। पूछताछ में जितेंद्र ने खुलासा किया कि वह NCR में बाइक-स्कूटी चोरी कर उनका इस्तेमाल राह चलते लोगों को लूटने में करता था। लूटा हुआ सामान सस्ते दामों में बेचकर अपने शौक पूरे करता था।