बरेली में हिंसा के बाद पहले जुमे को लेकर अलर्ट पर पुलिस,
छावनी में तब्दील हुआ शहर
22 days ago Written By: आदित्य कुमार वर्मा
उत्तर प्रदेश के बरेली में पिछले सप्ताह हुई हिंसा के बाद हालात को शांत करने के लिए आला हजरत दरगाह के वरिष्ठ मौलाना एहसान रज़ा खान ने मुस्लिम समुदाय से अपील की है। उन्होंने कहा कि शुक्रवार की नमाज के बाद सभी लोग सीधे अपने घरों को लौट जाएं और किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। वहीं पुलिस ने हिंसा के बाद पहले जुमे को देखते हुए चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं।
शांति बनाए रखने पर जोर यहां मौलाना एहसान रज़ा खान ने कहा कि समुदाय को संयम बरतना चाहिए और किसी भी प्रकार की अफवाह या भड़काऊ गतिविधि से बचना चाहिए। उनकी यह अपील ऐसे समय में आई है, जब पिछले शुक्रवार को कोतवाली क्षेत्र में नमाज के बाद हुई हिंसा ने जिले को हिला दिया था।
जुमे की नमाज पर हाई अलर्ट वहीं आज जुमे की नमाज को देखते हुए जिले में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने फ्लैग मार्च किया और संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दी गई है। प्रशासन की कोशिश है कि पिछली बार जैसी स्थिति न दोहराई जाए और लोग अमन-चैन के साथ अपनी नमाज अदा कर घरों को लौट जाएं।
पिछले दिनों हुई हिंसा और विवाद गौरतलब हो कि, 26 सितंबर को कोतवाली इलाके की एक मस्जिद के बाहर लगभग दो हजार लोग इकट्ठा हो गए थे। “आई लव मोहम्मद” पोस्टर विवाद को लेकर बुलाए गए विरोध प्रदर्शन को प्रशासन ने रद्द कर दिया, जिसके बाद माहौल बिगड़ गया। प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच टकराव हुआ और पथराव की घटनाएं सामने आईं। इस प्रदर्शन का आह्वान तौकीर खान ने किया था।
पुलिस की कार्रवाई और गिरफ्तारियां वहीं इस घटना के बाद पुलिस ने सख्ती बरतते हुए अब तक 82 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूतों के आधार पर बाकी आरोपियों की तलाश जारी है। प्रशासन ने किसी भी संभावित गड़बड़ी से बचने के लिए गुरुवार दोपहर से ही 48 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दी है।