पत्नी पीटती है, कहकर आरोपी ने की पत्नी और मासूम की हत्या,
आगरा में दोहरे हत्या कांड से सनसनी
15 days ago
Written By: State Desk
लखनऊ: ताज नगरी आगरा में डबल मर्डर की वारदात से हड़कंप मच गया है। यहां एक युवक अपनी दूसरी पत्नी और 9 साल की मासूम बेटी की धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या के बाद फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी के घर से दरवाजा तोड़कर दोनों शवों को बरामद किया है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक घटना का कारण गृह कलह को बताया जा रहा है। पुलिस जांच में मिली जानकारी के अनुसार आरोपी ने कुछ दिनों पहले IGRS के माध्यम से पत्नी द्वारा अपने साथ मारपीट किए जाने की शिकायत भी की थी।
बदबू आने पर पहुंची पुलिस…
मिली जानकारी के अनुसार आगरा के थाना जगदीशपुरा के खतैना निवासी राशिद के घर में ताला बंद था और वहां से दुर्गंध आ रही थी। जिसके बाद बुधवार की सुबह लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब दरवाजा तोड़ा तो अंदर का नजारा दिल दहला देने वाला था, कमरे में बेड पर 9 साल की बच्ची इनाया और जमीन पर शबीना (32) का शव पड़ा था। बच्ची के शव के गले पर धारदार हथियार से प्रहार के निशान थे। जिसके बाद पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं आरोपी की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।
5 माह पहले शादी…
पुलिस ने छानबीन में पता चला है कि राशिद का पहली पत्नी से तलाक हो चुका है। पहली पत्नी की 9 साल की बेटी है। इसके बाद अभी 5 महीने पहले ही राशिद ने शबीना से निकाह किया था। घर में राशिद, शबीना और पहली पत्नी से हुई 9 साल की बेटी साथ रहते थे। पुलिस ने बताया कि इनाया के गले पर धारदार हथियार से काटने का निशान था, जबकि शबीना का शव फूल गया था।
पत्नी पीटती है - राशिद का IGRS…
पुलिस के मुताबिक, राशिद का मोबाइल अभी स्विच ऑफ है। छानबीन से पता चला कि राशिद ने हफ्ते भर पहले किसी दूसरे मोबाइल नंबर के जरिए IGRS पर शिकायत की थी। इसमें राशिद ने आरोप लगाया था कि पत्नी उसे पीटती है। जब उस नंबर पर बात की तो पता चला कि वह राशिद के परिचित का नंबर है। पुलिस मान रही है कि राशिद ने ही दोनों की हत्या की है। फॉरेंसिक टीम ने मौके से सबूत जुटाए हैं।
3 दिन पहले दिखा था राशिद…
पुलिस ने बताया - राशिद का यह खुद का मकान है। राशिद दो भाई हैं। मकान का दो पार्ट में बंटवारा हो गया था। दोनों मकान के अलग-अलग हिस्से में रहते थे। पड़ोसियों ने बताया कि राशिद शांत स्वभाव का है। किसी से ज्यादा बात नहीं करता था। शादी के बाद से पति-पत्नी के बीच झगड़े होते थे। राशिद घर में ही मार्बल क्राफ्ट का काम करता था। तीन दिन पहले यानी रविवार को राशिद दिखा था, उसके बाद उसे किसी ने देखा नहीं है।