शिक्षिका पर पिस्टल तानने वाले दुष्कर्म आरोपी ने खाया जहर, इलाज के दौरान मौत,
जमानत पर आया था घर
4 days ago
Written By: State Desk
अमरोहा जनपद में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। नौगांवा सादात थाना क्षेत्र के गांव बीलना निवासी दुष्कर्म आरोपी फैसल ने शिक्षिका द्वारा दी गई तहरीर के बाद जहर खाकर आत्महत्या कर ली है। आरोपी ने एक सप्ताह पहले इंटर कॉलेज में शिक्षिका की कनपटी पर पिस्टल तान दी थी। यह पूरी घटना कॉलेज में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी।
जेल से आने के बाद धमका रहा था आरोपी
दरअसल, पीड़िता ने 19 अप्रैल 2025 को थाना नौगांवा सादात में तहरीर दी थी, जिसमें उसने बताया कि आरोपी फैसल उस पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहा था। वर्ष 2024 में दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज होने के बाद फैसल जेल भी जा चुका था। जमानत पर छूटने के बाद से वह लगातार शिक्षिका को परेशान कर रहा था। पीड़िता का आरोप है कि मामला कोर्ट में विचाराधीन होने के बावजूद फैसल बार-बार उस पर फैसले के लिए दबाव बना रहा था। 15 अप्रैल को वह इंटर कॉलेज में पिस्टल लेकर पहुंचा और शिक्षिका की कनपटी पर तान दी। साथ ही केस वापस लेने का दबाव बनाने लगा। हालांकि, उस वक्त मौजूद लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया और बाहर ले गए।
तहरीर से डिप्रेशन में आया आरोपी, खा लिया जहर
इसके बाद पीड़िता की तहरीर देने पर मामला एक बार फिर चर्चा में आ गया। शनिवार रात डिप्रेशन में आकर फैसल ने जहरीला पदार्थ खा लिया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां रविवार दोपहर एक बजे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी है।
क्या बोली पुलिस
सर्किल सीओ अवधभान सिंह भदौरिया ने बताया कि 19 अप्रैल 2025 को पीड़िता ने थाना नौगांवा सादात में तहरीर दी थी, जिसमें बताया गया कि आरोपी फैसल, जो पूर्व में दुष्कर्म के मामले में जेल जा चुका है, विद्यालय में आकर मुकदमे को लेकर दबाव बना रहा था और शिक्षिका की कनपटी पर तमंचा लगाकर धमकी दी। आरोपी की तलाश की गई, तो पता चला कि उसने जहरीला पदार्थ खा लिया था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मामले में विधिक कार्यवाही जारी है।