आंगनबाड़ी बहनों को मिलेगा स्मार्टफोन और होगी मानदेय में वृद्धि,
सीएम योगी ने दिया बड़ा तोहफा
1 months ago Written By: आदित्य कुमार वर्मा
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर देशभर में “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान” और “राष्ट्रीय पोषण माह” की शुरुआत हुई। मध्य प्रदेश के धार से पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इसका शुभारंभ किया, वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ से राज्यस्तरीय महाअभियान की शुरुआत की। इस दौरान सीएम योगी ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बड़ा तोहफा दिया। उन्होंने घोषणा की कि आंगनबाड़ी बहनों को स्मार्टफोन दिए जाएंगे और उनके मानदेय में वृद्धि की जाएगी। इस दौरान बच्चों को अन्नप्राशन और गर्भवती महिलाओं की गोदभराई कराई गई।
नारी शक्ति ही राष्ट्र प्रगति का आधार प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि माताओं-बहनों का स्वास्थ्य ही परिवार और समाज की प्रगति का आधार है। उन्होंने लोगों से अपील की कि स्वास्थ्य शिविरों में ज़रूर जाएं, क्योंकि सभी जांच और उपचार निशुल्क उपलब्ध होंगे। पीएम मोदी ने विकसित भारत के चार स्तंभ- नारी शक्ति, युवा शक्ति, किसान और गरीब को रेखांकित करते हुए कहा कि स्वस्थ और सशक्त नारी, सशक्त भारत की नींव है।
आंगनबाड़ी बहनों को तोहफा सीएम योगी आदित्यनाथ ने यहां कार्यक्रम में बच्चों को अन्नप्राशन और गर्भवती महिलाओं की गोदभराई कराई। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के जन्मदिन को पूरे देश ने जनकल्याण के अभियानों के साथ जोड़कर ऐतिहासिक बना दिया है। योगी ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए स्मार्टफोन और मानदेय वृद्धि का ऐलान करते हुए कहा- “आंगनबाड़ी बहनों की सेवाओं का सम्मान हम उनके मानदेय बढ़ाकर और स्मार्टफोन देकर करेंगे। उनकी ट्रेनिंग और समय पर भुगतान सुनिश्चित किया जाएगा, ताकि वे आत्मनिर्भर बनें।”
75 जनपदों में 20,324 स्वास्थ्य शिविर मुख्यमंत्री ने बताया कि यूपी के सभी 75 जिलों में 20,324 स्वास्थ्य शिविरों की शुरुआत की गई है। यहां रक्तचाप, डायबिटीज, एनीमिया, टीबी, स्तन और सर्वाइकल कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों की जांच और उपचार निशुल्क होगा। साथ ही, 507 रक्तदान शिविरों का भी आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह अभियान गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व देखभाल, बच्चों के टीकाकरण और पोषण संबंधी जागरूकता पर केंद्रित है।
नारी सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम सीएम योगी ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, मातृ वंदना योजना, कन्या सुमंगला और नारी शक्ति वंदन अधिनियम जैसी योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि यूपी सरकार ने 1.89 लाख आंगनबाड़ी केंद्रों और 10 लाख महिला स्वयं-सहायता समूहों के जरिए 1 करोड़ महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया है। उन्होंने कहा कि THR प्लांट्स से 60,000 बहनें हर महीने 8,000 रुपये कमा रही हैं, और नेफेड के सहयोग से यह आय और बढ़ेगी।
स्वास्थ्य क्षेत्र में योगी सरकार की उपलब्धियां मुख्यमंत्री ने बताया कि पिछले आठ वर्षों में यूपी में 41 नए मेडिकल कॉलेज बने हैं। शिशु मृत्यु दर 45 से घटकर 37 और मातृ मृत्यु दर 141 तक आई है। एनीमिया, स्टंटिंग और अल्पवजन जैसी समस्याओं में भी सुधार दर्ज हुआ है। योगी ने गर्व से कहा कि इंसेफेलाइटिस जैसी बीमारी, जिसने 40 साल में 50,000 से ज्यादा बच्चों की जान ली थी, यूपी से पूरी तरह समाप्त हो गई है।
सामुदायिक प्रयासों को मिली सराहना सीएम योगी ने निःक्षय मित्रों, रक्तदाताओं और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि टीबी उन्मूलन, रक्तदान और पोषण पोटली वितरण जैसे सामुदायिक प्रयास यूपी को अग्रणी राज्य बनाने की दिशा में मजबूत कदम हैं।