प्रतापगढ़ नवीन कोतवाली में अस्थाई पदों पर स्थाई पुलिस कर्मियों की तैनाती को मंजूरी,
DIG की पहल पर मुहर
19 days ago
Written By: विनय के. सिंह
लखनऊ: प्रतापगढ़ के नवीन पुलिस थाना कोतवाली में कुल स्वीकृत आठ अस्थाई पदों को राज्यपाल ने स्थाई करने की संस्तुति दे दी है। अब यहां पर स्थाई रूप से पुलिस कर्मियों को तैनाती मिलेगी। गृह विभाग के अनुभाग-छह ने इस बावत आदेश जारी कर दिया है।
DIG ने शासन को भेजा था प्रस्ताव…
गौरतलब हो कि डीआईजी रेंज ने नवीन कोतवाली में स्थाई रूप से पुलिस कर्मियों को तैनात करने का प्रस्ताव शासन को भेजा था। जिसे स्वीकृत कर लिया गया है। अब यहां पर स्थाई रूप से एक निरीक्षक, दो उपनिरीक्षक, दो कंप्यूटर आपरेटर तथा तीन चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को स्थाई रूप से तैनाती दी जा सकेगी। शासन ने यह आदेश 02 अप्रैल को जारी कर दिया है