23 महीने बाद सीतापुर की जेल से रिहा हुए आजम खान,
सीधे रामपुर के लिए रवाना
1 months ago Written By: आदित्य कुमार वर्मा
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान आखिरकार 23 महीने की जेल की कैद के बाद 23 सितंबर को रिहा हो गए। रिहाई के बाद वह सीधे रामपुर के लिए रवाना हो गए, जहां उनके साथ उनके बेटे अब्दुल्ला आजम और अदीब आजम मौजूद थे।
रिहाई से पहले शिवपाल सिंह यादव का बयान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने आजम खान की रिहाई से पहले कहा कि सरकार ने गलत सजाएं दी थीं, लेकिन अदालत ने मुकदमों में राहत प्रदान की है। उन्होंने कहा कि हम अदालत के फैसले का स्वागत करते हैं और समाजवादी पार्टी पूरी तरह से आजम खान के साथ है।
रुचि वीरा सीतापुर पहुंची वहीं मुरादाबाद से समाजवादी पार्टी की सांसद रुचि वीरा आजम खान से मिलने सीतापुर जेल पहुंची। उन्होंने कहा कि 23 महीने बाद आजम खान बाहर आ रहे हैं और यह सब लोगों की दुआओं का असर है। रुचि वीरा ने यह भी कहा कि सरकार की जुल्म-ए-ज्यादती के कारण आजम खान जेल में रहे, लेकिन अब वे बाहर आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि तमाम नेताओं और कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जगहों पर रोका गया और जिस तरीके से यहां तक पहुंचे, वह उनके प्रयासों का नतीजा है। रुचि वीरा ने 2027 के चुनाव पर आजम खान की रिहाई के प्रभाव की बात करते हुए कहा कि उनके आवाज को लोग सुनेंगे। वहीं, आजम खान के बहुजन समाज पार्टी में जाने की खबरों को उन्होंने मीडिया की अफवाह बताया और कहा कि जो भी सच्चाई होगी, वह आजम खान खुद बताएंगे।
सीतापुर जेल के बाहर सुरक्षा व्यवस्था सीतापुर जेल के बाहर ड्रोन से मॉनिटरिंग की जा रही है ताकि कानून और व्यवस्था में कोई अड़चन न आए। जेल के बाहर बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी और आजम खान के समर्थक मौजूद हैं। इसके अलावा, आजम खान की रिहाई से पहले सीतापुर में BNS की धारा 163 लागू की गई है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।