स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगे से रंगे बाबा विश्वनाथ…
धाम बना राष्ट्रभक्ति और आध्यात्म का अद्भुत संगम…
1 months ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
79वां स्वतंत्रता दिवस इस बार वाराणसी के बाबा काशी विश्वनाथ के दरबार में एक अद्भुत दृश्य का साक्षी बना, जहां राष्ट्रभक्ति और आध्यात्म का ऐसा संगम देखने को मिला जिसने हर भक्त का मन मोह लिया। द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक इस पवित्र मंदिर में तड़के मंगला आरती के समय बाबा का भव्य और दिव्य श्रृंगार किया गया, जो पूरी तरह राष्ट्रध्वज के तीन रंगों- केसरिया, सफेद और हरे रंग से सजा था।
दुल्हन की तरह सजा गर्भगृह
गर्भगृह का हर कोना मानो दुल्हन की तरह सजा हुआ था। केसरिया गेंदा, सफेद रजनीगंधा और हरे पत्तों से बना फूलों का श्रृंगार वातावरण को पवित्र और भावपूर्ण बना रहा था। जगह-जगह लगाए गए राष्ट्रध्वज इस क्षण को और ऐतिहासिक बना रहे थे। मंगला आरती के दौरान शंख और घंटियों की मधुर ध्वनि से पूरा दरबार गूंज उठा। हजारों भक्तों ने ‘हर हर महादेव’ और ‘जय हिंद’ के उद्घोष लगाए, जिससे माहौल में एक अलौकिक ऊर्जा का संचार हुआ।
पहली बार हुआ है ऐसा
मंदिर के मुख्य अर्चक के अनुसार, यह पहली बार है जब स्वतंत्रता दिवस पर बाबा का ऐसा विशेष श्रृंगार किया गया। उनका कहना था कि यह श्रृंगार न केवल देश की एकता और अखंडता का प्रतीक है, बल्कि हमारी आध्यात्मिक चेतना को भी प्रकट करता है। बाबा के दर्शन के लिए सुबह से ही भक्तों की लंबी कतारें लगी थीं, और हर कोई इस ऐतिहासिक दृश्य को अपनी आंखों और दिल में बसाना चाहता था।