अमिताभ, जया,अभिषेक के नाम पर बढ़ाया प्लाटों का रेट,
काकोरी में बच्चन परिवार के पडोसी ने शुरू की अवैध प्लाटिंग
18 days ago
Written By: विनय के. सिंह
लखनऊ। राजधानी के सदर तहसील क्षेत्र में एक बिल्डर ने अपनी जमीन पर बिना नक्शा स्वीकृत कराए प्लाटिंग करनी शुरू कर दी है। यह प्लाट बालीबुड के मशहूर अभिनेता अमिताभ बच्चन, सपा नेत्री एवं अभिनेत्री जया बच्चन और उनके बेटे अभिनेता अभिषेक बच्चन की जमीन से सटी हुई है। हालांकि बिल्डर और अमिताभ बच्चन की जमीन का खसरा एक ही है। आश्चर्य की बात यह है कि यह बिल्डर न सिर्फ यहां अवैध निर्माण कर रहा है बल्कि दूसरी छोर पर स्थित फारेस्ट विभाग की जमीन को भी कब्जा कर रहा है। बिल्डर ने न तो लखनऊ विकास प्राधिकरण से नक्शा स्वीकृत कराया है और न ही विकास शुल्क जमा किया है साथ ही वन विभाग को भी इसकी सूचना नहीं दी है । अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन के नाम पर प्लाटों की बुकिंग भी धड़ल्ले से हो रही है। प्रकरण की जानकारी एलडीए के अभियंताओं को भी है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।

एलडीए से बिना नक्शा स्वीकृत कराए निर्माण कार्य शुरू कराया
यह प्रकरण सदर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्रामसभा मुजफ्फरनगर का है। यहां पर खसरा संख्या 110 , 110 ( स) बालीवूड अभिनेता अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन की कई बीघे जमीन है। इसी खसरा संख्या 110 , 110( स) में एक भागीदार मनोज श्रीवास्तव और कंचन श्रीवास्तव भी हैं। अमिताभ बच्चन और मनोज श्रीवास्तव की जमीन एक मेढ़ से बटी हुई है। मनोज श्रीवास्तव की जमीन के दूसरे छोर पर फारेस्ट विभाग की जमीन है। मनोज श्रीवास्तव ने बिना लखनऊ विकास प्राधिकरण से नक्शा स्वीकृत कराए यहां पर अवैध रूप से प्लाटिंग शुरू कर दी है। यही नहीं प्लाटिंग के दौरान फारेस्ट विभाग की जमीन को भी कब्जे में ले लिया है। जमीन से सटा हुआ एक सरकारी गोदाम भी है और पीछे सैकड़ो भीगे आम की बाग है जिसका रास्ता भी इसी ज़मीन से होकर जाता है जो हरित जोन में आता है जिसे बाउंड्री बनाकर रोका जा रहा है किसानो के आने जाने का रास्ता भी रोक दिया गया है ।

अमिताभ,अभिषेक के कारण महंगी कीमतों पर प्लाटों की बुकिंग शुरू
मिली जानकारी के अनुसार इस ज़मीन में भी बिना वन विभाग के परमिशन के पेड़ो की अवैध कटान की गई है। अमिताभ और अभिषेक बच्चन की जमीन के पड़ोस में यह जमीन स्थित होने के कारण मनोज श्रीवास्तव ने महंगी कीमतों में यहां पर प्लॉट बेचने के लिए बुकिंग शुरू कर दी है। एलडीए के अभियंताओं को प्रकरण की पूरी जानकारी भी है, लेकिन मनोज श्रीवास्तव के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। सूचना मिलने पर 22-दिलकश प्लॉजा मड़ियांव निवासी अधिवक्ता आनंद शुक्ला ने शासन में प्रकरण की शिकायत की है।

