यूपी विधानसभा मॉनसून सत्र से पहले विधायकों को मिलेगी AI की ट्रेनिंग…
24 घंटे चल सकता है सदन…
22 days ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
उत्तर प्रदेश विधानमंडल का आगामी मॉनसून सत्र इस बार कई नई पहल लेकर आ रहा है। सत्र शुरू होने से एक दिन पहले, यानी 10 अगस्त को, विधायकों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी। यह प्रशिक्षण IIT कानपुर के विशेषज्ञ देंगे, जिसमें विधायकों को सिखाया जाएगा कि AI की मदद से विधानसभा में पेश होने वाले विधेयकों का जनता, रोजगार और प्रदेश की अर्थव्यवस्था पर क्या असर पड़ेगा।
क्या सीखेंगे विधायक ?
ट्रेनिंग के दौरान विधायकों को AI टूल्स का इस्तेमाल कर बिल ड्राफ्ट करने, कानूनी जटिलताओं की पहचान करने, जनता की राय लेने और देश-दुनिया के अन्य कानूनों से तुलना करने के तरीके सिखाए जाएंगे। साथ ही विधानसभा का ऐप भी अब AI आधारित होगा, जिससे विधायकों के कामकाज की गति और दक्षता बढ़ने की उम्मीद है।
10 अगस्त को होगी बैठक
वहीं 10 अगस्त को सुबह 11 बजे कार्य मंत्रणा समिति की बैठक होगी, जिसमें 11 से 16 अगस्त तक के प्रस्तावित एजेंडे को अंतिम रूप दिया जाएगा। इसके बाद दोपहर 12 बजे सर्वदलीय बैठक में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना सभी दलों से सत्र सुचारू रूप से चलाने के लिए सहयोग मांगेंगे।
विजन डॉक्यूमेंट पर होगी विशेष चर्चा
सरकार चाहती है कि 'विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश 2047 विजन डॉक्यूमेंट' पर 24 घंटे की विशेष चर्चा हो। यदि सर्वसम्मति बनी तो तय दिन सदन लगातार 24 घंटे चलेगा। इस दौरान सभी विभागों के मंत्री अपने विभागों के कामकाज और आगामी लक्ष्यों के बारे में जानकारी देंगे। हालांकि, इस बार सत्र में विपक्ष के हंगामे के आसार भी हैं। विपक्ष बाढ़, खाद की किल्लत, बिजली संकट और कानून-व्यवस्था जैसे मुद्दों पर योगी सरकार को घेरने की तैयारी में है।