बेस्ट ऑफ लक..तू जा अब जेल में..पत्नी ने किया पोस्ट, लॉकअप में पिटवाया,
पति ने दी जान
14 days ago
Written By: State Desk
“बेस्ट ऑफ लक... तू जा अब जेल में” — ये शब्द उस पत्नी के हैं, जिसकी प्रताड़ना और पुलिस की पिटाई से तंग आकर उसके पति ने फांसी लगाकर जान दे दी। मृतक की पहचान 24 वर्षीय राज के रूप में हुई है, जो पेटीएम कंपनी में कार्यरत था। बीते दिनों हुए एक विवाद के बाद उसकी पत्नी सिमरन ने सोशल मीडिया पर यह पोस्ट किया था, जिसके बाद एक माँ का चिराग हमेशा के लिए बुझ गया। मृतक के परिजनों ने आरोपी सिमरन पर पोस्ट करने के बाद थाने पर तैनात अपने भाई से उसे तथा उसके पिता को लॉकअप में बंद करवा कर पिटवाने के भी आरोप लगाए हैं। यह पूरा मामला बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र के मुंशी नगर कॉलोनी का बताया जा रहा है। घटना के बाद सूचना पर पहुँची पुलिस ने सात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बेस्ट ऑफ लक... तू जा अब जेल में...
दरअसल, 21 अप्रैल 2024 को राज और सिमरन ने लव मैरिज की थी तथा एक महीने पहले ही दोनों एक बच्ची के माता-पिता बने थे। वहीं, बीते दिनों पति-पत्नी के बीच हुए एक विवाद के बाद मंगलवार को राज की पत्नी सिमरन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा की। उसमें लिखा था, “मैंने अपने पति पर केस कर दिया है। 10:30 बजे तक जेल मे होगा। बेस्ट ऑफ लक... तू जा अब जेल में।” इसके कुछ ही देर बाद सिमरन ने राज और उसके ससुराल वालों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई।
थाने में पिटाई के आरोप...
शिकायत की जानकारी मिलते ही राज अपने पिता मनीष बाबू और मां उर्मिला देवी के साथ थाने पहुंचा। आरोप है कि वहीं मौजूद सिमरन का भाई सागर, जो उसी थाने में कॉन्स्टेबल है, ने राज और उसके पिता के साथ मारपीट की। राज को रातभर लॉकअप में बंद रखा गया।
मां, मैं हमेशा के लिए सोने जा रहा हूं...
आरोपों के मुताबिक, घटना से राज बहुत आहत था और बुधवार की सुबह जब वह घर लौटा तो उसने अपनी मां से कहा, “मां, मैं अब हमेशा के लिए सोने जा रहा हूं।” कुछ ही देर बाद उसका शव कमरे में पंखे से लटका मिला।
सात के विरुद्ध FIR...
राज के पिता सुरेश कुमार की तहरीर पर पुलिस ने सिमरन, उसके भाइयों सागर और दीपक, ससुर मुकेश, सास बबिता, साली पूजा और साढ़ू करण के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। FIR में आरोप है कि सिमरन अक्सर राज से झगड़ा करती थी। करीब दस दिन पहले भी विवाद हुआ था, जिसके बाद वह मायके चली गई थी। मंगलवार को राज उसे लेने गया तो ससुराल पक्ष ने उसे पीटा और जेल भेजने की धमकी दी।
शादी से पहले सामने आया था वीडियो...
राज की बहन पूनम के अनुसार, दोनों की शादी से एक हफ्ते पहले सिमरन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था, जिसमें वह किसी युवक के साथ दिख रही थी। जानकारी करने पर उनके अफेयर की बात सामने आई, मगर राज ने कहा कि वह सिमरन का बीता हुआ कल है और अब वह उससे प्यार करता है। एक महीने पहले ही दोनों एक बच्ची के माता-पिता बने थे। सोमवार को सिमरन अपनी बेटी को लेकर रस्म के लिए मायके गई थी। मंगलवार को दोनों को देहरादून किसी कार्यक्रम में जाना था। इसी सिलसिले में सिमरन ने राज को फोन कर शाहजहांपुर बुलाया। वहीं किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ और फिर यह मामला थाने तक पहुंचा।
सिपाही भाई पर आरोप...
राज के पिता मनीष बाबू ने बताया, “बहू का भाई पुलिस में है, उसी ने बेटे को लॉकअप में बंद करवाया। हम हाथ जोड़ते रह गए, लेकिन पुलिसवालों ने उसकी एक न सुनी। राज मानसिक रूप से टूट चुका था और उसने यह कदम उठा लिया।”
थाना प्रभारी का बयान...
इज्जतनगर थाना प्रभारी अतुल सिंह ने कहा, “प्राप्त शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।