भारत समृद्धि ने मेधावी छात्रा को किया सम्मानित,
पोस्ट ग्रैजुएशन में किया था टॉप
18 days ago
Written By: State Desk
लखनऊ। रविवार को भारत समृद्धि की ओर से मेधावी छात्रा को सम्मानित किया गया। भारत समृद्धि के महामंत्री धीरज उपाध्याय ने कानपुर रोड स्थित एलडीए कालोनी सेक्टर डी में महराजा बिजली पासी डिग्री कॉलेज से परास्नातक करने वाली बालिका ऋचा कश्यप के घर जाकर प्रशस्तिपत्र दिया।
किताबों से बढ़ानी चाहिए दोस्ती
बता दें कि ऋचा कश्यप ने महाराजा बिजली पासी डिग्री कॉलेज से परास्नातक किया था। यहां अंग्रेजी विषय से सर्वोच्च अंक प्राप्त किया था। ऋचा कश्यप ने बताया कि बच्चे मल्टीमीडिया से दूर रहकर अपनी पढ़ाई और किताबों से दोस्ती करके कुछ भी प्राप्त किया जा सकते हैं। अतः सभी बच्चों को व्हाट्सएप फेसबुक और ट्विटर से दोस्ती कम करते हुए किताबें से दोस्ती बढ़ानी चाहिए। इस दौरान समाजसेविका एवं शिक्षिका ऋचा त्रिपाठी, त्रिवेणी मिश्रा, अजय कश्यप मौजूद रहे।