राम नगरी के मेडिकल कालेज में बड़ा खेल,
अवकाश की अवधि में प्रिंसिपल ने कराया टेंडर
20 days ago
Written By: विनय के. सिंह
लखनऊ: अयोध्या मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ ज्ञानेंद्र कुमार ने अवकाश अवधि में भी टेंडर करा डाले। हृदय संबंधी बीमारी के कारण अवकाश लिए जाने के बीच किए गए टेंडर में बड़े घोटाले की आशंका को लेकर शासन ने जांच कराने का निर्णय लिया है।
बीमारी के बहाने छुट्टी ली फिर कराया टेंडर….
बतादें कि अयोध्या मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ ज्ञानेंद्र कुमार ने 04 जनवरी 2025 से 19 जनवरी 2025 तक अवकाश लिया था। इस दौरान उन्होंने अपना चार्ज डॉ पारस खरबंदा को सौंप चले गए थे। आरोप है कि इस दौरान ज्ञानेंद्र कुमार ने कुल 20 उपकरणों के लिए जेम कॉन्ट्रैक्ट पर हस्ताक्षर कर सरकारी खजाने से लगभग दो करोड़ 12 लाख की धनराशि खर्च कर डाली। जबकि नियम यह है कि दूसरे व्यक्ति के चार्ज पर रहने के दौरान ज्ञानेंद्र कुमार को वित्तीय मामलों में हस्ताक्षर करने का अधिकार नहीं था। अवकाश अवधि में रहते हुए जेम कॉन्ट्रैक्ट जारी करने एवं सरकारी धन के अनधिकृत व्यय को लेकर शासन के समक्ष साक्ष्य सामने आए हैं। ज्ञात हो इस डॉ ज्ञानेंद्र कुमार के खिलाफ लोकायुक्त और सतर्कता जांचें पहले से चल रही है। बतादें कि विभन्न आरोपों में हटाए गए ज्ञानेंद्र कुमार इस समय डीजी कार्यालय से संबद्ध हैं