शताब्दी ट्रेवल्स में बड़ी टैक्स चोरी का खुलासा,
राज्य कर विभाग ने की छापेमारी
3 days ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
उत्तर प्रदेश के फजलगंज स्थित समय शताब्दी ट्रेवल्स प्राइवेट लिमिटेड पर राज्य कर विभाग की विशेष जांच शाखा (SIB) की टीम ने बड़ी छापेमारी की, जिसमें करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी का खुलासा हुआ है। कार्रवाई के बाद ट्रेवल्स संचालक को 4.02 करोड़ रुपये टैक्स के रूप में जमा कराने पड़े।
यात्रियों और माल का गुप्त रूप से परिवहन
सूत्रों के मुताबिक, कंपनी अघोषित दो व्यापारिक स्थलों से यात्रियों और माल का गुप्त रूप से परिवहन कर रही थी। जांच में यह भी सामने आया कि विभिन्न वित्तीय वर्षों में दाखिल की गई जीएसटीआर-3बी और जीएसटीआर-9 की रिपोर्टों में भारी अंतर पाया गया। विभाग ने पाया कि करमुक्त आउटवर्ड सप्लाई में भी बड़ा घपला किया गया था।
तीन ठिकानों पर छापेमारी, दस्तावेज सीज
एडीशनल कमिश्नर (ग्रेड-1) सैमुअल पॉल एन के निर्देश पर, एडीशनल कमिश्नर (ग्रेड-2, एसआईबी) ज्योति भौंत और ज्वाइंट कमिश्नर (एसआईबी) ज्ञान प्रकाश सिंह की अगुवाई में करीब 20 अधिकारियों की टीम ने मंगलवार से बुधवार सुबह तक छापेमारी की। इस दौरान एजेंसी के तीन व्यापारिक स्थलों को खंगाला गया। जांच में यह पाया गया कि कंपनी द्वारा पोर्टल पर घोषित रिकॉर्ड और मौके पर मिले दस्तावेजों में भारी अनियमितताएं हैं। विभाग ने संदिग्ध प्रपत्रों को सीज कर लिया है।
इनपुट टैक्स क्रेडिट में गड़बड़ी, संचालक ने भरा टैक्स
जांच के दौरान यह भी खुलासा हुआ कि फर्म ने इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) का रिवर्सल नियमानुसार नहीं किया था। जैसे ही यह गड़बड़ी सामने आई, कंपनी के संचालक ने तुरंत 4.02 करोड़ रुपये टैक्स के रूप में जमा करा दिए। राज्य कर विभाग ने संकेत दिए हैं कि अब अन्य बड़ी ट्रांसपोर्ट और लॉजिस्टिक कंपनियों पर भी जल्द ही कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
कार्रवाई में शामिल अधिकारी
वहीं इस छापेमारी में उपायुक्त (एसआईबी) अभिषेक कुमार चतुर्वेदी, सहायक आयुक्त प्रभात कुमार चौधरी, दीपक सिंह, रज्जनलाल और गोपाल कृष्ण सारस्वत समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। इस कार्रवाई से साफ है कि राज्य कर विभाग अब टैक्स चोरी करने वालों पर सख्ती बरतने के मूड में है। आने वाले दिनों में कई और कंपनियों पर बड़ी कार्रवाई की संभावना है।